उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के खुर्रम नगर इलाके से एक चौंकाने वाला वीडियो सामने आया है, जो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में एक स्कूटी पर पीछे बैठी महिला स्कूटी चला रहे युवक को पीछे से चप्पलों से पीट रही है.
X
लखनऊ में स्कूटी चलाते समय पीछे बैठी महिला साथी ने युवक को चप्पलों से पीटा
उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के खुर्रम नगर इलाके से एक चौंकाने वाला वीडियो सामने आया है, जो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में एक लड़की अपने साथी युवक को स्कूटी चलाते समय चप्पलों से पीटते हुए नजर आ रही है. स्कूटी पर पीछे बैठी लड़की ने सिर्फ 20 सेकेंड में लड़के को 14 बार चप्पल मारी. हैरानी की बात यह रही कि लड़का बिना किसी विरोध के यह सब सहता रहा.
जानकारी के मुताबिक यह घटना 19 मई को हुई थी. अब यह वीडियो लखनऊ के 'तहज़ीब के शहर' की छवि को लेकर सवाल खड़े कर रहा है. घटना के वायरल होते ही पुलिस ने इस पर संज्ञान लिया है. इंदिरा नगर थाने की पुलिस इस मामले की जांच कर रही है. एसएचओ ने बताया कि अभी तक इस संबंध में कोई शिकायत प्राप्त नहीं हुई है और न ही स्कूटी का नंबर ट्रेस हो पाया है. अगर शिकायत मिलती है तो उचित कार्रवाई की जाएगी.
यह भी पढ़ें: UP: पति ने पार की क्रूरता की हद, पहले पत्नी को पीटा, फिर छत से उल्टा लटकाया
लड़की ने 14 बार मारी चप्पल
वायरल वीडियो में साफ देखा जा रहा है कि युवक स्कूटी चला रहा है और युवती पीछे बैठी है. जबकि बगल से एक कार जा रही है. वहीं, सड़क पर चहल-पहल भी है और लोग अपने जरूरी कामों के लिए जा रहे हैं. इस दौरान स्कूटी पर बैठी महिला युवक को पीछे से चप्पलों से मार रही है. वीडियो देखकर ऐसा लग रहा है कि महिला चप्पलों से मारने के दौरान युवक को कुछ अपशब्द भी कह रही है.
वहीं, इस दौरान सड़क पर बाइक और कार से आते-जाते लोगों ने उसे रोका भी नहीं. इस वीडियो के वायरल होने पर 'तहज़ीब के शहर' की छवि को लेकर सवाल खड़े हो गए हैं. यह वीडियो लोगों के बीच भी चर्चा का विषय बन गया है.