2029 से पहले नहीं उड़ेगा ट्रंप का 'हवा महल', कतर ने दिया है 3400Cr का गिफ्ट, ये है वजह

5 hours ago 1

बीते दिनों अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) ने कतर का दौरा किया था और इस दौरान US President का गर्मजोशी के साथ स्वागत करते हुए Qatar की ओर से ट्रंप को एक महंगा गिफ्ट दिया गया. जी हां, ये एक बोइंग 747-8 विमान है, जिसकी कीमत 400 मिलियन डॉलर (करीब 3426 करोड़ रुपये से ज्यादा) है. लेकिन इसे लेकर एक बड़ी समस्या सामने आई है. दरअसल, लग्जरी सुविधाओं से लैस ट्रंप का ये 'हवा महल' 2029 से पहले उड़ान ही नहीं भर सकेगा. आइए जानते हैं इसके पीछे आखिर वजह क्या है. 

'फ्लाइंग पैलेस' है ट्रंप को मिला गिफ्ट 
हाल ही में Donald Trump ने खाड़ी देश कतर की यात्रा की थी और इस दौरान दोनों देशों के बीच अरबों डॉलर की डील भी हुई. इसमें Boeing को कतर एयरवेज (Qatar Airways) से मिला 20 करोड़ डॉलर का ऑर्डर भी शामिल है. इस दौरे के दौरान ही कतर की ओर से डोनाल्ड ट्रंप को Boeing 747-8 फ्लाइंग जंबो जेट गिफ्ट किया गया. ये एक लग्जरी और अत्याधुनिक तकनीकों से लैस विमान है, जिसे 'फ्लाइंग पैलेसट' भी कहा जाता है. खास बात ये है कि चार GEnx-2B टर्बोफैन इंजन यह बोइंग 747 सीरीज का सबसे बड़ा जेट है. इसमें आलीशान मास्टर बेडरूम, कॉन्फ्रेंस रूम, डाइनिंग एरिया, लाउंज और बाथरूम की फैसिलिटी है. इसके साथ ही सेफ्टी के लिए इसमें इंफ्रारेड जैमर जैसी सुविधाएं भी मौजूद हैं. 

2029 तक हैंडओवर की संभावना नहीं
बिजनेस टुडे पर छपी रिपोर्ट्स के मुताबिक, Trump को मिले इस महंगे गिफ्ट की डिलीवरी डिलीवरी 2027 से पहले होने की उम्मीद नहीं है. द टाइम्स के हवाले से बताया गया है कि सुरक्षा क्लियरेंस के चलते इसका हैंडओवर 2029 या उसके बाद तक खिसक सकता है. इसके अलावा न्यूयॉर्क टाइम्स की जांच में पता चला है कि इसे Air Force One के रूप में भले ही पेश किया जा रहा है, लेकिन इसे अमेरिकी राष्ट्रपति के विमान में तब्दील करने में मोटा खर्च आने वाला है और इस पर अनुमानित करीब 1 अरब डॉलर से ज्यादा की लागत आ सकती है.

डोनाल्ड ट्रंप कतर गिफ्ट

साफ शब्दों में कहें तो Donald Trump अपने दूसरे कार्यकाल के अंत तक शायद इसपर नहीं उड़ पाएंगे. पेंटागन (Pentagon) के पूर्व अधिकारियों और एयरोस्पेस विशेषज्ञों की मानें तो एयरफोर्स वन के मानकों को पूरा करने के लिए विमान को उसके ढांचे तक तोड़कर फिर से बनाना होगा और इसमें लंबा समय लगने वाला है. 

क्या होंगे विमान में बदलाव?
इस 3400 करोड़ रुपये के गिफ्ट में अमेरिकी राष्ट्रपति के लिहाज से किए जाने वाले संभावित बदलावों के बारे में बात करें, तो इसमें मिसाइल डिफेंस सिस्टम और EMP Shielding, के साथ ही सैन्य-स्तरीय एन्क्रिप्टेड कम्युनिकेशन, किसी भी युद्ध की स्थिति से निपटने के लिए एक सुरक्षित कमांड सूट, मेडिकल इमरजेंसी सुविधाओं समेत अन्य बदलाव शामिल होंगे. रिपोर्ट में एक एयरोस्पेस एडवाइजर के हवाले से कहा गया है कि गिफ्ट में मिले इस लग्जरी विमान को अंदर से बाहर तक एक उड़ते हुए किले के रूप में तब्दील करने में अनुमानित 1 अरब डॉलर का खर्च आ सकता है. न्यूयॉर्क टाइम्स ने इससे जुड़े नेशनल सिक्योरिटी जोखिमों पर जोर दिया है. 

इसमें कहा गया है कि विमान के हर इंच को एम्बेडेड स्पाइवेयर या मॉनिटरिंग हार्डवेयर के लिए अच्छे से जांच-परख करनी होगी. एक पूर्व वायु सेना अधिकारी ने कहा है कि आप किसी विदेशी शक्ति से राष्ट्रपति विमान की डिलीवरी नहीं लेते हैं, क्योंकि आप इसे खुद बनाते हैं. एयरोस्पेस इंजीनियर मार्क फाउलक्रोड का कहना है कि यह हास्यास्पद है, किसी और से हवाई जहाज लेकर उसे राष्ट्रपति का विमान बनाने की कोशिश करने से यह बेहतर बनाने का कोई मतलब नहीं है.

Live TV

Read Entire Article