स्कूटर जैसा कम्फर्ट... बाइक की ताकत! देश में पहली बार लॉन्च हुआ क्रॉसओवर टू-व्हीलर

5 hours ago 1

Honda X-ADV Price & Features: होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया (HMSI) ने भारतीय बाजार में अपनी नई क्रॉसओवर टू-व्हीलर X-ADV को लॉन्च किया है. ये एक मैक्सी स्कूटर है जिसमे एडवेंचर मोटरसाइकिल की मजबूती और स्कूटर जैसा कम्फर्ट मिलता है. आकर्षक लुक और दमदार इंजन से लैस इस मैक्सी स्कूटर की शुरुआती कीमत 11.90 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) तय की गई है. 

बुकिंग और डिलीवरी:

बता दें कि ये देश का पहला एडवेंचर स्कूटर है जो सबसे पावरफुल इंजन से लैस है. कंपनी ने नए Honda X-ADV की आधिकारिक बुकिंग भी शुरू कर दी है जिसे देश भर में होंडा के बिगविंग डीलरशिप के माध्यम से बुक किया जा सकता है. कंपनी का कहना है कि इस पावरफुल क्रॉसओवर टू-व्हीलर की डिलीवरी जून 2025 में शुरू होगी.

Honda X-ADV Maxi Scooter

होंडा ने दो दिन पहले ही भारत में अपनी बॉबर स्टाइल बाइक Rebel 500 को लॉन्च किया था. अब इस नए मैक्सी स्कूटर को पेश किया है. इस नाम को भारत में 2022 में ट्रेडमार्क किया गया था. अब, होंडा ने आखिरकार इस एडवेंचर स्कूटर को यहां लॉन्च कर दिया है. कंपनी के प्रीमियम डीलरशिप BigWing के पोर्टफोलियो में ये एक और नया मॉडल शामिल हो गया है. 

Honda X-ADV में क्या है ख़ास?

भारत के प्रीमियम दोपहिया बाजार में आने वाली X-ADV का लुक और डिजाइन बेहद यूनिक है. इसमें डुअल LED हेडलाइट्स, इंटीग्रेटेड डेटाइम रनिंग लाइट्स (DRLs) और टर्न इंडिकेटर्स के साथ एक आकर्षक बॉडी डिज़ाइन मिलता है. जो एक स्लीक लेकिन बोल्ड फ्रंट प्रोफाइल के साथ आता है. इसकी रीशेप्ड सीट और मोटी पैडिंग आराम और बेहतर ग्राउंड रीच के लिए तैयार की गई है. जबकि 22-लीटर अंडर-सीट स्टोरेज कम्पार्टमेंट, USB टाइप-C चार्जिंग पोर्ट इसे काफी प्रैक्टिकल बनाता है.

पावर और परफॉर्मेंस:

इस मैक्सी स्कूटर में 745 सीसी की क्षमता का लिक्विड-कूल्ड SOHC 8-वाल्व पैरेलल-ट्विन इंजन दिया गया है. ये इंजन  58.6hp की दमदार पावर और 69Nm का टॉर्क जेनरेट करता है. इस इंजन को होंडा के डुअल क्लच के साथ जोड़ा गया है, जो चार राइडिंग मोड्स- स्टैंडर्ड, स्पोर्ट, रेन और ग्रेवल- के साथ राइड-बाय-वायर तकनीक के साथ आता है. साथ ही एक कस्टमाइज़ेबल यूजर मोड भी है, जिसे राइडर अपनी सुविधा के अनुसार सेट कर सकता है. इसके अलावा होंडा सेलेक्टेबल टॉर्क कंट्रोल (HSTC) और क्रूज़ कंट्रोल शामिल हैं.

Honda X-ADV Maxi Scooter

मिलते हैं ये फीचर्स:

होंडा रोडसिंक ऐप कनेक्टिविटी के साथ इस मैक्सी स्कूटर में 5 इंच का फुल-कलर TFT डिस्प्ले दिया गया है. जो कॉल/एसएमएस अलर्ट, टर्न-बाय-टर्न नेविगेशन और म्यूजिक कंट्रोल करने की सुविधा देता है. एक मजबूत ट्यूबलर स्टील फ्रेम पर बेस्ड इस मैक्सी स्कूटर के फ्रंट में 41 मिमी अप-साइड-डाउन (USD) फ्रंट फोर्क्स और पीछे की तरफ प्रीलोड-एडजेस्टेबल रियर मोनोशॉक सस्पेंशन दिया गया है. 

शानदार ब्रेकिंग:

वायर-स्पोक व्हील्स (17-इंच फ्रंट, 15-इंच रियर) से लैस इस स्कूटर में बेहतर ब्रेकिंग की सुविधा मिलती है. ब्रेकिंग को बेहतर बनाने के लिए स्कूटर को चार-पिस्टन कैलिपर्स के साथ डुअल 296 मिमी फ्रंट डिस्क और डुअल-चैनल एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम (ABS) से लैस किया गया है. पिछले हिस्से में 240 मिमी रियर डिस्क ब्रेक मिलता है. 237 किग्रा वजन वाले इस स्कूटर में 13.2 लीटर का फ्यूल टैंक मिलता है. 
 

Live TV

Read Entire Article