2026 में कब होंगी यूपी बोर्ड की परीक्षाएं? UPMSP ने जारी किया एकेडमिक शेड्यूल

1 day ago 1

उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (UPMSP) ने कक्षा 10वीं और 12वीं के लिए शैक्षणिक कैलेंडर 2025-26 जारी कर दिया है. आधिकारिक घोषणा के अनुसार, यूपी बोर्ड 2026 की परीक्षाएं फरवरी 2026 में और कक्षा 10वीं और 12वीं की प्रायोगिक परीक्षाएं (Practical Exams) जनवरी में आयोजित किए जाएंगे. वार्षिक परीक्षाओं की तिथियों के साथ, बोर्ड ने प्री-बोर्ड परीक्षाओं की तिथियां भी घोषित कर दी हैं. छात्र, अभिभावक और स्कूल प्रमुख आधिकारिक वेबसाइट upmsp.edu.in पर जाकर UPMSP शैक्षणिक कैलेंडर 2025 देख सकते हैं.

परीक्षाओं के लिए रिजस्ट्रेशन शुरू

बोर्ड ने नियमित छात्रों के लिए यूपी बोर्ड कक्षा 10वीं और 12वीं परीक्षा 2026 के लिए पंजीकरण प्रक्रिया शुरू कर दी है. हाई स्कूल और इंटरमीडिएट कक्षा के छात्रों के लिए आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि 5 अगस्त, 2025 है.

टाइमटेबल चेक करने के लिए यहां क्लिक करें

शैक्षणिक सत्र की शुरुआत 1 अप्रैल, 2025 से हो चुकी है. मासिक परीक्षा (मासिक पाठ्यक्रम के अनुसार बहुविकल्पीय प्रश्नों पर आधारित) मई 2025 का दूसरा सप्ताह में आयोजित होंगी.  मासिक परीक्षा (मासिक पाठ्यक्रम के अनुसार वर्णनात्मक प्रश्नों पर आधारित) जुलाई 2025 का अंतिम सप्ताह में होंगी.

अर्धवार्षिक परीक्षा (midterm test) के लिए प्रायोगिक परीक्षाएं सितंबर 2025 के अंतिम सप्ताह में होंगी. अर्धवार्षिक लिखित परीक्षा (सितंबर तक के पाठ्यक्रम पर आधारित) अक्टूबर 2025 का दूसरा और तीसरा सप्ताह में देनी होगी. अर्धवार्षिक परीक्षा के अंक नवंबर 2025 के पहले सप्ताह तक वेबसाइट पर अपलोड किए जाएंगे.

यूपी बोर्ड कक्षा 9 की परीक्षाएं कब होंगी

कक्षा 12 के लिए प्री-बोर्ड प्रायोगिक परीक्षाएं जनवरी 2026 का द्वितीय सप्ताह में होंगी. इसके अलावा कक्षा 10 और 12 के लिए प्री-बोर्ड लिखित परीक्षाएं जनवरी 2026 का तीसरे सप्ताह में देनी होंगी.
कक्षा 9 और 11 की वार्षिक परीक्षाएं जनवरी 2026 के महीने में आयोजित होंगी. कक्षा 9 और 11 की वार्षिक परीक्षाओं के उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन और अंक फरवरी 2026 में वेबसाइट पर अपलोड किए जाएंगे. 

---- समाप्त ----

Live TV

Read Entire Article