शादी के लिए न्यूड फोटो लीक करने की दी धमकी, फिर लड़की के भाई को पीट-पीटकर मार डाला

18 hours ago 1

तेलंगाना के मेडक जिले के शिवमपेट मंडल के मुगडमपुर गांव से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है. यहां एक युवक ने लड़की से शादी के लिए उसके परिवार को न्यूड फोटो लीक करने की धमकी दी, जिसके बाद लड़की के भाई ने अपने दोस्त के साथ मिलकर उसकी हत्या कर दी.

हैदराबाद के बोराबंडा का रहने वाला मोहम्मद साबिल (21) मुगडमपुर गांव की एक लड़की से प्रेम करता था और उससे शादी करना चाहता था. जब लड़की के परिवार ने उसका प्रस्ताव ठुकरा दिया, तो उसने कथित रूप से लड़की के भाई सैयद अपसर (34) को धमकी दी कि अगर शादी नहीं हुई तो वह लड़की की निजी तस्वीरें वायरल कर देगा.

न्यूड फोटो लीक करने की धमकी दी

परिवार ने कई बार उससे फोटो हटाने की अपील की, लेकिन वह नहीं माना. इसके बाद अपसर और उसका दोस्त सरोला संतोष (39) ने साबिल को बात करने के बहाने मिलने बुलाया. जब वह आया तो दोनों उसे कार में बैठाकर गांव के बाहर ले गए. वहां बहस के दौरान अपसर ने साबिल के सिर पर पत्थर से वार किया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई. इसके बाद दोनों आरोपी फरार हो गए.

पीट-पीटकर लड़की के भाई की हत्या

स्थानीय लोगों ने जब शव देखा तो पुलिस को सूचना दी. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. दोनों आरोपियों को हिरासत में ले लिया गया है और आगे की कार्रवाई जारी है. घटना के बाद से मृतक के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. 

---- समाप्त ----

Live TV

Read Entire Article