पेट्रोल पंप पर तेल लेने के लिए बाइक की टंकी लेकर पहुंचे एक शख्स का वीडियो वायरल हो रहा है. यह वीडियो ओडिशा का है, जहां बोतल और डिब्बों में पेट्रोल-डीजल बेचने पर प्रतिबंध है.
X
ओडिशा में बोतल में पेट्रोल की बिक्री पर बैन के बाद एक शख्स बाइक की टंकी लेकर पंप पर पहुंच गया (Photo - Screengrab)
ओडिशा का एक वीडियो चर्चा में है. यहां एक शख्स पेट्रोल पंप पर हाथ में बाइक की टंकी लिए दिखाई दिया. वह उसमें पेट्रोल भरवाने पहुंचा था. यह वीडियो कटक जिले के बदाम्बा के पास एक पेट्रोल पंप का बताया जा रहा है.
राज्य भर में बोतलों या डिब्बे में पेट्रोल की बिक्री पर प्रतिबंध लगा दिया गया है. ऐसे में एक शख्स पेट्रोल लेने अपनी बाइक की टंकी लेकर ही पंप पर पहुंच गया. इस शख्स की इस अजीबोगरीब हरकत ने लोगों का ध्यान अपनी ओर खींचा है. पेट्रोल पंप पर तेल लेने के लिए बाइक की टंकी लेकर पहुंचे इस शख्स का वीडियो वायरल हो रहा है.
डिब्बों और बोतलों में पेट्रोल-डीजल बिक्री पर लगा प्रतिबंध
इस तरह से फ्यूल टैंक हाथ में लेकर उसमें पेट्रोल भरवाने की घटना भले ही हास्यास्पद लगे, लेकिन ये लोगों की एक बड़ी परेशानी को दर्शाती है. क्योंकि, बोतलों और डिब्बों में पेट्रोल-डीजल देने पर रोक लगने के बाद ग्रामीण और कस्बाई इलाकों में रहने वाले वैसे लोगों के लिए परेशानी खड़ी हो गई है, जो दैनिक उपयोग के लिए कम मात्रा में पेट्रोल पर निर्भर हैं.
ग्रामीण इलाके के लोगों को हो रही परेशानी
राज्य सरकार द्वारा हाल ही में लागू किए गए प्रतिबंध का मकसद अवैध ईंधन के व्यापार पर नकेल कसना और आग के खतरों को कम करना है. हालांकि, बोतल या डिब्बों में पेट्रोल-डीजल नहीं मिलने की वजह से लोग इसी तरह के अजीब विकल्प ढूंढने में लग गए हैं.
लोग बाइक वैन पर लादकर भी पहुंच रहे पेट्रोल पंप
इसी कड़ी में एक शख्स ने बिना ईंधन के लंबी दूरी तक बाइक को ढकेल कर ले जाने के बजाय उसके फ्यूल टैंक को खोलकर उसमें पेट्रोल भरवाने पहुंच गया. क्योंकि, उसे बाइक को लंबी दूरी तक धकेलना या पिक-अप वैन किराए पर लेकर उस पर लादकर लाना पड़ता.
इससे पहले भी वैन में मोटरसाइकिलों को लादकर ले जाते हुए तस्वीरें वायरल हुई थीं. अब इस तरह से फ्यूल टैंक हाथ में लेकर पेट्रोल भरवाने के नजारे सामने आ रहे हैं.
---- समाप्त ----