3500 साल पुराने कब्रिस्तान में दबी मिली 'बुक ऑफ डेड', जानें क्या है इसका रहस्य

2 hours ago 1

मिस्र हमेशा से रहस्यमयी प्राचीन चीजों की खोज के लिए जाना जाता है. यहां के पिरामिड, ममियां और हजारों साल पुराने कब्रों से कई ऐसी अनोखी चीजें मिली हैं, जिसने इतिहास की विचित्र जीवनशैली से लोगों को रूबरू कराया है. इसी कड़ी में अब यहां एक 3500 साल पुराना कब्रिस्तान मिला है. साथ ही इससे एक रहस्यमयी किताब भी मिली है, जिसे डेड ऑफ बुक कहा जाता है. ऐसे में जानते हैं आखिर क्यों इसे मृतकों की किताब नाम दिया गया.

द इंडिपेंडेंट की रिपोर्ट के अनुसार, मिस्र में पुरातत्वविदों ने एक महत्वपूर्ण खोज की है. यहां एक  3,500 वर्ष पुराना एक खोया हुआ कब्रिस्तान मिला है. इस कब्रिस्तान से कई पुरानी ममियों, मूर्तियों सहित प्राचीन कलाकृतियों का खजाना मिला है. इसके साथ ही 43 फुट लंबा अत्यंत दुर्लभ पेपिरस स्क्रॉल भी मिला है, जो 'मृतकों की पुस्तक' यानी 'बुक ऑफ डेड' का एक अहम हिस्सा है. 

अल-गुरैफा क्षेत्र में मिली बुक ऑफ डेड
मिस्र के सर्वोच्च पुरावशेष परिषद के तत्कालीन महासचिव मुस्तफा वज़ीरी के अनुसार, बुक ऑफ डेड पहली बार 2023 में अल-ग़ुरैफ़ा क्षेत्र में मिली थी.  इसकी विशेषता है कि ये काफी अच्छी स्थिति में है. 

विशेषज्ञों के अनुसार बुक ऑफ डेड में मृतक को परलोक में मार्गदर्शन करने में सहायता के लिए डिज़ाइन किया गया था, जो मिस्र की अंत्येष्टि परंपरा का एक महत्वपूर्ण तत्व था.

मृत आत्मा के लिए गाइड बुक जैसी थी ये किताब
सामान्यतः मृतकों की पुस्तक के नाम से जाना जाने वाला यह नाम एक आधुनिक शब्द है. इसका काम मृत आत्माओं को पाताल लोक से परलोक तक जानें में मार्गदर्शन प्रदान करना था. इस बुक को शव को दफनाने के दौरान कब्र में डाला जाता था. माना जाता था कि इसके मंत्र मृत आत्मा को परलोक में अमरता प्रदान करते हैं. 

ममियां, मूर्ति और ताबीज भी मिले
3500 साल यह कब्रिस्तान इजिप्ट के नवीन साम्राज्य काल (लगभग 1550 से 1070 ईसा पूर्व) का है. मिस्र के पर्यटन और पुरावशेष मंत्रालय की ओर से जारी एक विज्ञप्ति में कहा गया है कि, इस पुस्तक के साथ-साथ, खुदाई में ममियां, ताबूत, ताबीज और कई मूर्तियां भी मिली हैं. इनका काम परलोक में मृतकों की सेवा करना था.

जर्मनी के रोमर और पेलिजेयस संग्रहालय की सीईओ और बुक ऑफ द डेड से परिचित विद्वान लारा वेइस ने लाइव साइंस को बताया कि यदि यह इतना पुराना और अच्छी तरह से संरक्षित है तो यह निश्चित रूप से एक महान और दिलचस्प खोज है.

कैनोपिक जार में रखे जाते थे मृतकों के अंग
बुक ऑफ डेड के अलावा खुदाई में कई कैनोपिक जार भी मिले हैं. इन जारों में मृतकों के अंग रखे जाते थे. इसके अलावा, पत्थर के ताबूतों के अवशेष भी मिले हैं, जिनमें कभी लकड़ी के ताबूत रखे जाते थे.

---- समाप्त ----

Read Entire Article