75 देशों में Tejas का कारोबार, शेयर है मल्टीबैगर... अब मिला ₹1526Cr का ऑर्डर

6 hours ago 1

देश के सबसे पुराने कारोबारी घराने टाटा समूह (Tata Group) का मल्टीबैगर शेयर (Multibagger Share) शेयर मार्केट में गदर मचा रहा है. हम बात कर रहे हैं तेजस नेटवर्ख के शेयर (Tejas Networtk Stock) की, जो बुधवार को शुरुआती कारोबार के दौरान करीब 5 फीसदी उछलकर ट्रेड कर रहा था. इस शेयर ने बीते पांच सालों में निवेशकों को मल्टीबैगर रिटर्न देते हुए मालामाल किया है और इसे लगातार बड़े ऑ कारोबार को जोखिम भरा माना जाता है, लेकिन ऐसे शेयरों की लिस्ट बड़ी लंबी है, जो अपने निवेशकों को मल्टीबैगर रिटर्न (Multibagger Return) देने वाले साबित हुए हैं. इनमें से कुछ ने कम समय में, तो कुछ ने लॉन्गटर्म में पैसे लगाने वालों को मालामाल किया है.

आज शेयर में आया तेज उछाल 
टाटा ग्रुप के पोर्टफोलियो में शामिल तेजस नेटवर्क्स लिमिटेड का शेयर (Tejas Networtk Share) सप्ताह के तीसरे कारोबारी दिन बुधवार को शेयर मार्केट में तेजी के बीच करीब 5 फीसदी के आसपास की उछाल लेकर काम कर रहा था. ये टाटा स्टॉक 725 रुपये पर ओपन हुआ था और कुछ ही देर में 4.53 फीसदी के करीब उछाल के साथ 759.50 रुपये पर पहुंचकर कारोबार करता हुआ नजर आया. तेजस शेयर में आई इस तेजी का असर कंपनी के मार्केट कैपिटल (Tejas Networks MCap) उछलकर 12,810 करोड़ रुपये पर पहुंच गया.  

क्यों आई Tajas के शेयर में तेजी?
तेजस नेटवर्क के शेयर में ये तेजी कंपनी को मिले एक बड़े ऑर्डर की खबर के बाद देखने को मिली है. कंपनी की ओर से इस संबंध में जानकारी देते हुए बताया गया है कि उसे 18,685 साइटों पर 4G मोबाइल नेटवर्क की आपूर्ति, स्थापना और मेंटिनेंसके लिए 1,525.53 करोड़ रुपये नया ऑर्डर प्राप्त हुआ है. ये ऑर्डर भारतीय संचार निगम लिमिटेड यानी BSNL की ओर से दिया गया है. स्टॉक के लिहाज से ऑर्डर जीतने का असर तेजस नेटवर्क्स के शेयर में तेजी के तौर पर देखने को मिला है. 

1 लाख को बना दिया 23 लाख रुपये
तेजस नेटवर्क्स का शेयर बीते पांच साल में अपने निवेशकों के लिए मल्टीबैगर स्टॉक (Multibagger Stock) बनकर उभरा है. जी हां, इस शेयर में पैसे लगाने वालों को इस अवधि में ताबड़तोड़ 2281.54 फीसदी का मल्टीबैगर रिटर्न (Multibagger Return) हासिल हुआ है. कंपनी के एक शेयर की कीमत 22 मई 2020 को महज 31 रुपये के आसपास थी. इस हिसाब से कैलकुलेशन करें, तो अगर 5 साल पहले किसी निवेशक ने तेजस नेटवर्क्स के शेयरों में 1 लाख रुपये का निवेश किया होगा और उसे अब तक होल्ड रखा होगा, तो उनकी रकम बढ़कर 23,81,000 रुपये हो गई होगी.    

75 देशों में सेवाएं देती है ये कंपनी
तेजस नेटवर्क TATA Group की ऑप्टिकल और डेटा नेटवर्किंग प्रोडक्ट बनाने वाली कंपनी है और इसके उत्पादों का इस्तेमाल दूरसंचार नेटवर्क में कई जगहों पर किया जाता है, जैसे कि सेल टावर, डेटा सेंटर, दूरसंचार एक्सचेंज, उपयोगिता साइट, और ग्राहक परिसर. Tejas Networks 75 से ज्‍यादा देशों में अपने प्रोडक्‍ट्स को सेल करती है. मार्च 2025 तक, प्रमोटरों के पास कंपनी में 53.83 प्रतिशत हिस्सेदारी थी.

(नोट- शेयर बाजार में किसी भी तरह के निवेश से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट्स की सलाह जरूर लें.)

Live TV

Read Entire Article