835 करोड़ बजट-बड़े स्टार्स से सजी 'रामायणम्', किस एक्टर को मिला कौन-सा रोल?

5 days ago 1

मचअवेटेड फिल्म 'रामायणम्' जबसे अनाउंस हुई है, फैंस के बीच इसे लेकर बज बना है. हर कोई इस मल्टीस्टारर फिल्म को सिल्वर स्क्रीन पर देखने के लिए बेकरार है. 3 जुलाई का दिन इस मूवी के फैंस के लिए खास है. क्योंकि नितेश तिवारी की फिल्म 'रामायणम्' के पार्ट 1 की पहली झलक दिखी है. 

'रामायणम्' की दिखी पहली झलक
इंटरनेट पर फिल्म को लेकर हलचल मची हुई है. डायरेक्टर नितेश तिवारी का ये ड्रीम प्रोजेक्ट है. भगवान राम के जीवन की गाथा बताने वाली ये फिल्म हर मायने में स्पेशल होने वाली है. तभी इसकी कास्ट भी सबसे स्पेशल है. फिल्म में साउथ से लेकर बॉलीवुड तक के सितारों की भरमार है. लोगों के बीच 'रामायणम्' की स्टारकास्ट को लेकर एक्साइटमेंट है. जानते हैं कौन किसका किरदार निभा रहा है.

'रामायणम्' में किस एक्टर को मिला कौन-सा रोल?

  • नितेश तिवारी ने राम के रोल में बॉलीवुड के हार्टथ्रोब रणबीर कपूर को कास्ट किया है. राम के रोल में उन्हें देखना अद्भुत होने वाला है.
  • साउथ की सिंपल ब्यूटी साई पल्लवी को सीता मां का किरदार दिया गया है. 'रामायणम्' से उन्होंने बॉलीवुड में डेब्यू किया है.
  • राजा दशरथ का रोल अरुण गोविल कर रहे हैं. उन्होंने रामानंद सागर की 'रामायण' में भगवान राम का रोल प्ले किया था.
  • लक्ष्मण के रोल में टीवी एक्टर और प्रोड्यूसर रवि दुबे नजर आएंगे. भरत का रोल आदिनाथ कोठारे करेंगे.
  • रावण का दमदार रोल करने के लिए मेकर्स ने KGF स्टार यश को कास्ट किया है. 
  • सनी देओल को हनुमान का रोल मिला है. मोहित रैना भगवान शिव का किरदार फिर से प्ले करेंगे.
  • रकुल प्रीत सिंह को शूर्पनखा का रोल मिला है. विवेक ओबेरॉय, शूर्पनखा के पति विद्युतजिव्हा का किरदार करेंगे. 
  • साउथ सेंसेशन काजल अग्रवाल को लेकर अटकलें हैं वो मंदोदरी का रोल करेंगी.
  • ब्यूटी क्वीन लारा दत्ता कैकयी और इंदिरा कृष्णन कौशल्या बनी हैं.
  • अटकले हैं अमिताभ बच्चन को जटायु का रोल मिला है. कुणाल कपूर स्वर्ग के देवता इंद्र बने हैं.

कितना है फिल्म का बजट?
'रामायणम्' बॉलीवुड की महंगी फिल्मों में शुमार होने वाली है. बॉलीवुड हंगामा की रिपोर्ट के मुताबिक, फिल्म 835 करोड़ के भारी भरकम बजट में बन रही है. इससे पहले रामायाण पर बनी प्रभास की फिल्म आदिपुरुष 500 करोड़ में बनी थी. ये मूवी बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह पिटी थी. इसमें सीता का रोल कृति सेनन ने किया था. इस मूवी के पिटने के बाद से रामायण जैसे महाकाव्य पर बेकार फिल्में बनाने का काफी विरोध हुआ था. फैंस को उम्मीद है नितेश तिवारी लोगों की उम्मीदों पर खरा उतरेंगे. 

दो पार्ट में बनेगी 'रामायणम्'
इस एपिक मूवी को दो भाग में बनाया जा रहा है. पहला पार्ट 2026 दिवाली के मौके पर रिलीज होगा. फिल्म का पहला शेड्यूल रैपअप हो चुका है. सेट से रणबीर कपूर और रवि दुबे की फोटोज भी सामने आई थीं. शूटिंग के आखिरी दिन पूरी स्टारकास्ट इमोशनल दिखी. वहीं 'रामायणम्' मूवी का दूसरा पार्ट दिवाली 2027 को आएगा. मूवी को दंगल, छिछोरे बनाने वाले फिल्म डायरेक्टर नितेश तिवारी ने बनाया है. नमित मल्होत्रा के अलावा यश इस फिल्म के प्रोड्यूसर हैं.

Live TV

Read Entire Article