87 रन बनाकर यशस्वी ने तोड़ा 51 साल पुराना रिकॉर्ड, कई दिग्गजों को छोड़ा पीछे

5 days ago 1

यशस्वी जायसवाल ने टेस्ट क्रिकेट में भारतीय ओपनर के रूप में एजबेस्टन, बर्मिंघम में सबसे बड़ा स्कोर बनाकर इतिहास रच दिया. यह उपलब्धि उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच के पहले दिन हासिल की. भारत इस मुकाबले में लीड्स के हेडिंग्ले में मिली पांच विकेट की हार से उबरने की कोशिश कर रहा है. 23 वर्षीय बाएं हाथ के बल्लेबाज़ जायसवाल ने 13 चौकों की मदद से 107 गेंदों में 87 रन बनाए. उन्हें इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स ने लंच के बाद के सत्र में आउट किया.

इससे पहले यह रिकॉर्ड सुधीर नाइक के नाम था, जिन्होंने जुलाई 1974 में इंग्लैंड के कप्तान माइक डेनेस के खिलाफ 165 गेंदों में 77 रन बनाए थे.

बर्मिंघम टेस्ट में भारतीय ओपनर्स द्वारा बनाए गए शीर्ष स्कोर:

* यशस्वी जायसवाल – 87 रन (2025)
* सुधीर नाइक – 77 रन (1974)
* सुनील गावस्कर – 68 रन (1979)
* चेतेश्वर पुजारा – 66 रन (2022)
* सुनील गावस्कर – 61 रन (1979)

यह भी पढ़ें: IND vs ENG: द्रविड़ का 26 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ने से चूके यशस्वी जायसवाल, 10 रन बना लेते तो...

2000 रन क्लब के करीब जायसवाल

जायसवाल के पास टेस्ट क्रिकेट में सबसे तेज़ 2000 रन पूरे करने वाले भारतीय बनने का मौका था, लेकिन वे थोड़े अंतर से चूक गए. अगर वे दूसरी पारी में 10 रन बना लेते हैं, तो वे वीरेंद्र सहवाग और राहुल द्रविड़ के रिकॉर्ड की बराबरी कर सकते हैं, जिन्होंने 40 पारियों में यह उपलब्धि हासिल की थी.

पहले टेस्ट में शानदार शतक

पहले टेस्ट में जायसवाल ने 159 गेंदों में 16 चौकों और 1 छक्के की मदद से 101 रन बनाए थे. उस पारी में भी उन्हें बेन स्टोक्स ने ही आउट किया था. हालांकि, दूसरी पारी में वे सिर्फ 4 रन बनाकर ब्राइडन कर्स की गेंद पर आउट हो गए थे.

यह भी पढ़ें: '7 दिन आराम के बाद भी बुमराह को बाहर किया... ', गिल-गंभीर पर भड़के रवि शास्त्री

फील्डिंग में सुधार की उम्मीद

लीड्स टेस्ट के दौरान जायसवाल से चार आसान कैच छूटे, जिनका मैच पर बड़ा असर पड़ा. ऐसे में वे इस टेस्ट में बल्ले के साथ-साथ फील्डिंग में भी सुधार करने की कोशिश करेंगे.

एजबेस्टन टेस्ट के ल‍िए भारत की प्लेइंग 11: यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, करुण नायर, शुभमन गिल (कप्तान), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), नीतीश कुमार रेड्डी, रवींद्र जडेजा, वॉशिंगटन सुंदर, आकाश दीप, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा

एजबेस्टन में इंग्लैंड की प्लेइंग 11: जैक क्राउली, बेन डकेट, ओली पोप, जो रूट, हैरी ब्रूक , बेन स्टोक्स (कप्तान), जेमी स्मिथ (विकेट कीपर), क्रिस वोक्स, ब्रायडन कार्स,  जोश टंग, शोएब बशीर

Read Entire Article