99% टूटकर ₹1 पर आया... फिर 5616% उछला अनिल अंबानी का ये शेयर, अब आई बड़ी खबर

10 hours ago 1

देश के सबसे अमीर इंसान मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) के छोटे भाई अनिल अंबानी (Anil Ambani) अपने कारोबार को रफ्तार देने के लिए लगातार दे रहे हैं और नई डील्स कर रहे हैं. इस बीच उनकी कंपनियों के शेयर भी रफ्तार पकड़ते नजर आए. अब उनकी कंपनी रिलायंस पावर का शेयर (Reliance Power Share) फोकस में है, जो अपने हाई से 99% तक टूटने के बाद 5 साल पहले 1 रुपये पर आ गया था, लेकिन यहां तक टूटने के बाद ये रॉकेट सी तेजी के भागा है और अब इस कंपनी को लेकर एक बड़ी खबर आई है. 

₹9000 करोड़ जुटाने का प्लान, बोर्ड की मंजूरी 
पहले बताते हैं कि अनिल अंबानी (Anil Ambani) की कंपनी रिलायंस पावर फिलहाल चर्चा में क्यों हैं, तो बता दें कि रिलायंस पावर के बोर्ड ने कंपनी को 9,000 करोड़ रुपये जुटाने के लिए अपनी मंजूरी दे दी है. इसके तहत इक्विटी इंस्ट्रूमेंट्स के जरिए 6,000 करोड़ रुपये, जबकि डिबेंचर के माध्यम से 3,000 करोड़ जुटाने की तैयारी है. स्टॉक एक्सचेंज फाइलिंग में बताया गया कि RPower क्यूआईपी/ एफपीओ और गैर-परिवर्तनीय डिबेंचर्स के जरिए ये रकम जुटाएगी. 

कंपनी सी फाइनेंशियल हेल्थ में सुधार
अनिल अंबानी द्वारा अपनी कंपनियों की ग्रोथ को लेकर उठाए जाने वाले कदमों का असर भी देखने को मिल रहा है. रिलायंस पावर की ही बात करें, तो मार्च तिमाही में कंपनी का नेट प्रॉफिट 125.6 करोड़ रुपये रहा था, जबकि सालभर पहले की समान तिमाही में इसे 397.6 करोड़ का शुद्ध घाटा उठाना पड़ा था. यानी अनिल अंबानी की कंपनी घाटे से मुनाफे में आ गई है. इसका EBITDA भी वित्त वर्ष 25 की चौथी तिमाही में 1,109% बढ़कर 589.8 करोड़ रुपये हो गया था, जो एक साल पहले सिर्फ 48.8 करोड़ रुपये था.

99% तक टूट गया था अनिल अंबानी का ये शेयर 
Anil Ambani की इस कंपनी के शेयर ने बुरी तरह फिसलने के बाद रॉकेट सी रफ्तार पकड़ी हुई है. जी हां, Reliance Power Stock 16 मई 2008 को 260.78 रुपये पर ट्रेड कर रहा था, लेकिन फिर अचानक इसमें ऐसी गिरावट का सिलसिला शुरू हुआ कि मार्च 2020 तक ये गिरते हुए 1.15 रुपये पर आ गया था. लेकिन फिर इसने रिकवरी शुरू की ओर अब तक 5616 फीसदी उछल चुका है और इसका मार्केट कैप 27010 करोड़ रुपये हो गया है. गुरुवार को खबर लिखे जाने तक ये स्टॉक 66.60 रुपये पर ट्रेड कर रहा था. 

1 साल में डबल कर दिया पैसा
एक रुपये तक टूटने के बाद ये बीते पांच साल में अपने निवेशकों के लिए मल्टीबैगर स्टॉक (Mutibagger Stock) बनकर उभरा है. इस अवधि में इसने पैसे लगाने वालों को 1800 फीसदी के आस-पास का रिटर्न दिया है, तो वहीं 1 साल में इसका भाव 137 फीसदी तक बढ़ गया है. मतलब सालभर में ही Anil Ambani Power Stock ने अपने निवेशकों की रकम को दोगुना से ज्यादा बढ़ा दिया है. जबकि बीते छह महीनों में इसने 55 फीसदी से ज्यादा का रिटर्न देने का काम किया है. 

रिलायंस पावर के बिजनेस पर नजर
रिलायंस पावर लिमिटेड अनिल अंबानी के नेतृत्व वाले Reliance Group की कंपनी है, जो  भारत में बिजली परियोजनाओं के विकास, निर्माण और संचालन के लिए काम करती है. इसके पास कुछ सब्सिडरी कंपनियां भी हैं. कंपनी के पास करीब 6000 मेगावाट की परिचालन बिजली उत्पादन संपत्ति है. बीते कुछ समय की बात करें, तो कंपनी ने देश ही नहीं विदेशों में भी कई बड़ी डील की हैं, जिनके असर से शेयर में जोरदार तेजी देखने को मिली है. 

(नोट- शेयर बाजार में किसी भी प्रकार के निवेश से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट्स की सलाह जरूर लें.)

---- समाप्त ----

Read Entire Article