इंडिया टुडे कॉन्क्लेव साउथ 2025 के मंच पर 8 सितंबर को 16 साल के राउल जॉन अजू आए. उन्होंने कॉनक्लेव के दौरान अपनी प्रजेंटेशन दी है और आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस (AI) को लेकर चर्चा की. उन्होंने बताया कि AI की वजह से नौकरियों पर क्या असर होगा.
राउल ने कॉन्क्लेव के दौरान बताया कि आजकल कई जगह चर्चा है कि AI की वजह से कई लोगों की नौकरियां चली जाएंगी. आइए इसके बारे में डिटेल्स में जानते हैं.
राउल जॉन अजू ने इंडिया टुडे साउथ कॉन्क्लेव 2025 में क्या कहा?
उन्होंने AI को लेकर एक पॉजिटिव और प्रेक्टिकल ओपिनियन रखा और बताया कि AI से डरने की जरूरत नहीं है. उन्होंने आगे बताया कि ये सीखने की जरूरत है कि AI का कैसे यूज करें.
राउल ने कहा, AI आपकी नौकरी नहीं लेगा, बल्कि ऐसा कोई नौकरी लेगा जिसको AI का बेहतर यूज करना आता है. ऐसे में आपको AI का बेहतर यूज करना सीखना पड़ेगा.
राउल ने कहा कि जो लोग AI के अपनाएंगे वे आगे बढ़ेंगे. ऐसे में जो लोग इनोवेशन करना बंद कर देंगे वे लोग या कंपनियां पीछे रह जाएंगी.
यह भी पढ़ें: ChatGPT मेकर OpenAI दिलाएगा पसंद की नौकरी, AI से होगा सबको फायदा, LinkedIn से होगा मुकाबला
मोबाइल कंपनी Nokia का दिया उदाहरण
उन्होंने मोबाइल कंपनी Nokia का उदाहरण दिया, जो फेल हो चुकी है. दरअसल, इस कंपनी ने वक्त के साथ इनोवेशन को नहीं अपनाया और पुराने नजरिये और टेक्नोलॉजी के साथ ही बनी रही.
राउल ने बताया कि पिछली तकनीकों की तुलना में AI को ज्यादा बेहतर तरीके से अपनाया जा रहा है. कई लोगों ने नई टेक्नोलॉजी का यूज अपने काम को बेहतर बना रहे हैं.
कंप्यूटर जब आया था, तब क्या हुआ था?
राउल ने एक उदाहरण देते हुए बताया कि जब वे पैदा भी नहीं हुए थे, उस दौरान कंप्यूटर आया था. कंप्यूटर जब आया था तो उस दौरान बहुत से लोगों ने कहा था कि ये हमारी नौकरी ले लेगा.
कंप्यूटर की वजह से टाइप-राइटर पर नौकरी करने वालों को और कई अन्य लोगों को अपनी नौकरी पर संकट नजर आ रहा था. आज रिजल्ट हमारे सामने है और कंप्यूटर की वजह से कई तरह की नई जॉब्स सामने आ चुकी हैं. अब कंप्यूटर की वजह से Google, Microsoft और भारत में कई कंपनियां आ चुकी हैं.
यह भी पढ़ें: भारत में खुलेगा ChatGPT मेकर का ऑफिस, जल्द आ रहे हैं CEO Sam Altman
राउल जॉन अजू भारत से एआई इनोवेशन में निवेश करने की अपील
कॉनक्लेव के दौरान राउल ने बताया कि भारत में रिसर्च, स्किल और क्रिएटिविटी के बारे में सिखाने वाली एजुकेशन पर और इनवेस्टमेंट करने की जरूरत है. उन्होंने कहा कि हमें स्किल और क्रिएटिविटी को अपनाना होगा.
---- समाप्त ----