Apple एक बार फिर चर्चा में है. इस बार अपने फोन, लैपटॉप या किसी प्रोडक्ट को लेकर नहीं बल्कि अपने स्टॉक को लेकर. सोमवार को कंपनी के स्टॉक अब के सबसे ऊंचे स्तर पर पहुंच गए. इसके साथ ही कंपनी की मार्केट वैल्यू 4 ट्रिलियन डॉलर के करीब पहुंच गई. (Photo: ITG)
कंपनी के स्टॉक में आई तेजी का एक बड़ा कारण iPhone 17 सीरीज की जबरदस्त सेल है. ऐपल का स्टॉक प्राइस 4.2 फीसदी बढ़कर 262.9 डॉलर के स्तर पर पहुंच गया है. इसके साथ ही कंपनी का टोटल मार्केट शेयर 3.9 ट्रिलियन डॉलर पहुंच गया है. (Photo: ITG)
साथ ही ऐपल दुनिया की दूसरी सबसे ज्यादा वैल्यू वाली कंपनी बन गई है. अगर ऐपल के स्टॉक में मौजूदा रफ्तार से ग्रोथ हुई, तो ऐपल 4 ट्रिलियन डॉलर मार्केट शेयर जल्द ही हासिल कर लेगी. कंपनी 30 अक्टूबर को अपने तिमाही नतीजों का ऐलान करने वाली है. (Photo: ITG)
काउंटर पॉइंट की मानें, तो iPhone 17 सीरीज की पिछली सीरीज के मुकाबले ज्यादा बेहतर सेल हुई है. शुरुआती सेल को देखते हुए अंदाजा लगाया जा सकता है कि इस बार भी कंपनी के फ्लैगशिप फोन्स का मार्केट पर राज होगा. (Photo: ITG)
हर साल टॉप सेलिंग स्मार्टफोन की लिस्ट में Apple के फोन्स सबसे ज्यादा शामिल होते हैं. कंपनी ने iPhone 17 सीरीज को इस साल सितंबर में लॉन्च किया है. इस सीरीज के साथ ही कंपनी ने अपना सबसे पतला फोन iPhone Air भी लॉन्च किया है. (Photo: ITG)
कंपनी ने iPhone 17 सीरीज में कैमरा, प्रोसेसर और डिस्प्ले को अपग्रेड किया है. iPhone 17 की बात करें, तो इसमें 6.3-inch का Super Retina XDR OLED डिस्प्ले मिलता है. फोन A19 प्रोसेसर के साथ आता है. (Photo: ITG)
इसमें 48MP + 48MP का डुअल रियर कैमरा सेटअप मिलेगा. वहीं फ्रंट में कंपनी ने 18MP का कैमरा दिया है. iPhone 17 Pro में A19 Pro प्रोसेसर मिलता है. इसमें 48MP + 48MP + 48MP का ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है. फ्रंट में 18MP का कैमरा मिलेगा. (Photo: ITG)