BJP नेता का बेटा ड्रग्स के साथ गिरफ्तार, युवती के साथ भाग रहा था, पुलिस ने रोका तो चढ़ा दी कार

2 hours ago 1

पुलिस को इनपुट मिला था कि माज खान एक सफेद रंग की कार (MP09 WB 0860) में ड्रग्स की डिलीवरी देने जा रहा है. इसके बाद पुलिस की कई टीमें तैनात की गईं. शाम को माज रीगल इलाके में नजर आया, जिसके बाद पुलिस ने उसकी घेराबंदी की.

X

 Screengrab)

कार से युवती और संदिग्ध पाउडर बरामद- (Photo: Screengrab)

मध्य प्रदेश के इंदौर में शनिवार को क्राइम ब्रांच की टीम ने भाजपा नेता और पूर्व अल्पसंख्यक आयोग सदस्य कमाल खान के बेटे माज खान को गिरफ्तार किया. पुलिस के मुताबिक, माज खान ड्रग्स के अवैध कारोबार से जुड़ा है और उस पर पुलिसकर्मियों को जान से मारने की कोशिश का भी आरोप है.

पुलिस पर कार चढ़ाने की कोशिश
जानकारी के अनुसार, पुलिस को इनपुट मिला था कि माज खान एक सफेद रंग की कार (MP09 WB 0860) में ड्रग्स की डिलीवरी देने जा रहा है. इसके बाद पुलिस की कई टीमें तैनात की गईं. शाम को माज रीगल इलाके में नजर आया, जिसके बाद पुलिस ने उसकी घेराबंदी की. खुद को फंसा देख माज कार लेकर धेनू मार्केट की ओर भागा और रास्ते में मौजूद पुलिसकर्मियों को कार से रौंदने की कोशिश की. हालांकि, सतर्कता दिखाते हुए पुलिसकर्मी बाइक से कूदकर अपनी जान बचाने में कामयाब रहे. इसके बाद टीम ने माज को पकड़ लिया. पकड़ते ही माज ने हंगामा करना शुरू कर दिया. उसने पुलिसकर्मियों से कहा कि वीडियोग्राफी कर तलाशी ले लो. 

कार से युवती और संदिग्ध पाउडर बरामद
माज की कार की तलाशी लेने पर उसमें एक युवती भी मौजूद थी और संदिग्ध पाउडर बरामद हुआ है, जिसे जांच के लिए फॉरेंसिक लैब भेजा गया है. पुलिस यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि यह पाउडर नशीला पदार्थ है या नहीं.

हत्या के प्रयास और सरकारी कार्य में बाधा का केस दर्ज
तुकोगंज पुलिस ने माज खान के खिलाफ हत्या के प्रयास और शासकीय कार्य में बाधा पहुंचाने जैसी गंभीर धाराओं में केस दर्ज किया है. पुलिस का कहना है कि माज लंबे समय से नशे की गतिविधियों में शामिल रहा है और उस पर पहले से भी कई संदिग्ध गतिविधियों के आरोप हैं.

फिलहाल पुलिस पूरे मामले की गहराई से जांच कर रही है, और यह भी जांचा जा रहा है कि माज खान के नेटवर्क में और कौन-कौन शामिल है.

---- समाप्त ----

Live TV

Read Entire Article