CSK भुलाना चाहेगी IPL का ये सीजन, लगाई शर्मनाक रिकॉर्डों की झड़ी, देखें ल‍िस्ट

5 hours ago 1

Chennai Super Kings IPL 2025: ऋतुराज गायकवाड़ के इंजर्ड होने की वजह से महेंद्र सिंह धोनी ने चेन्नई सुपर किंग्स की IPL 2025 के सीजन के बीच में कप्तानी संभाली, लेकिन इसके बावजूद टीम की क‍िस्मत नहीं बदली. चेन्नई ने इस सीजन में कई ऐसे रिकॉर्ड बनाए हैं, जो वो शायद याद नहीं करना चाहेगी.

X

चेन्नई और राजस्थान के मुकाबले में महेंद्र सिंह धोनी को आकाश मधवाल ने आउट किया (PTI)

चेन्नई और राजस्थान के मुकाबले में महेंद्र सिंह धोनी को आकाश मधवाल ने आउट किया (PTI)

Chennai Super Kings IPL 2025 review: राजस्थान रॉयल्स ने मंगलवार (20 मई) को चेन्नई सुपर किंग्स को छह विकेट से हराकर IPL 2025 में अपने अभियान का अंत जीत के साथ किया. मैच के हीरो रहे युवा बल्लेबाज वैभव सूर्यवंशी रहे, जिन्होंने 33 गेंदों में शानदार 57 रन बनाए और टीम की जीत में अहम भूमिका निभाई. वहीं राजस्थान टीम के 'प्लेयर ऑफ द मैच' आकाश मधवाल रहे, ज‍िन्होंने 3 विकेट झटके. 

दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में हुए इस मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए चेन्नई सुपर किंग्स ने 8 विकेट पर 187 रन बनाए. CSK की शुरुआत खराब रही और टीम ने 78 रन पर ही 5 विकेट गंवा दिए. आयुष म्हात्रे ने 20 गेंदों में तेज 43 रन बनाए. इसके बाद डेवाल्ड ब्रेविस (42 रन) और शिवम दुबे (39 रन) ने टीम को संभाला और स्कोर को सम्मानजनक स्तर तक पहुंचाया.  राजस्थान के लिए युधवीर सिंह ने 3 विकेट लिए और आकाश मधवाल ने भी 3 विकेट चटकाए. 

यह भी पढ़ें: 14 साल के वैभव सूर्यवंशी ने छुए धोनी के पैर, 57 रनों की तूफानी पारी खेल जीता दिल

— IndianPremierLeague (@IPL) May 20, 2025

लक्ष्य का पीछा करते हुए राजस्थान रॉयल्स ने 17 गेंद बाकी रहते जीत हासिल कर ली.  संजू सैमसन ने 41, यशस्वी जायसवाल ने 36 और ध्रुव जुरेल ने नाबाद 31 रन बनाए. इस जीत के साथ राजस्थान रॉयल्स ने एक निराशाजनक सीजन का अंत सकारात्मक तरीके से किया, जबकि चेन्नई सुपर किंग्स के लिए यह एक और हार बन गई. 

वहीं चेन्नई ने हार के साथ इस टूर्नामेंट में कई शर्मनाक रिकॉर्ड अपने नाम कर डाले, कई कीर्तिमान तो ऐसे थे जो रिपीट हुए, वहीं कुछ ऐसे भी हैं जो संभवत: चेन्नई के गुजरात टाइटन्स संग 25 मई को होने होने वाले आख‍िरी लीग मुकाबले में टूट जाएंगे. 

डिफेंड करने में पूरी तरह नाकाम: CSK इस सीजन जब भी लक्ष्य बचाने उतरी, तो वह नाकाम रही. कुल 5 मैचों में उनको पांचों में हार मिली. यह आंकड़ा टीम की गेंदबाजी की कमजोरी को उजागर करता है, जो कभी उनकी सबसे बड़ी ताकत हुआ करती थी. 
एक सीजन में सबसे ज्यादा हार: चेन्नई ने इस सीजन में 10 मुकाबले गंवाए, जो उनके IPL इतिहास की बराबरी का सबसे खराब प्रदर्शन है. इससे पहले 10 हार चेन्नई की 2022 सीजन में हुई थी. 2012 और 2020 में उनको 8 हार झेलनी पड़ी थी. 
अश्विन का प्रदर्शन भी फीका: द‍िग्गज स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने इस सीजन सिर्फ 7 विकेट लिए, यह उनके डेब्यू सीजन 2009 (2 विकेट) के बाद सबसे खराब आंकड़ा है.  
राजस्थान ने चेज करते हुए किया निराश: राजस्थान रॉयल्स के लिए भी यह सीजन खास नहीं रहा. चेज करते हुए टीम ने 10 में से सिर्फ 2 मुकाबले जीते. उन्हें केवल दो जीत गुजरात और चेन्नई के ख‍िलाफ मिली. 7 मुकाबलों में हार मिली. एक मैच टाई पर छूटा, जहां उनको सुपर ओवर में हार मिली. इस प्रदर्शन के साथ RR ने IPL इतिहास का सबसे कम जीत प्रतिशत (20%) दर्ज किया जब बात चेजिंग की हो (न्यूनतम 10 मैच वाले सीजन में).
RR बन गया CSK का सिरदर्द: 2020 से अब तक RR ने CSK के खिलाफ 10 में से 8 मुकाबले जीते हैं. यह आंकड़ा बताता है कि CSK अब RR के खिलाफ अपना दबदबा खो चुकी है. 

Live TV

Read Entire Article