नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) की ओर से कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट 2025 (CUET Result 2025) के नतीजे जारी कर दिए गए हैं. परीक्षा के बाद अब विश्वविद्यालयों में एडमिशन और काउंसलिंग की बारी है. रिजल्ट आने के साथ ही दिल्ली यूनिवर्सिटी ने भी अहम अपडेट जारी किया है, जिसमें एडमिशन प्रोसेस के शेड्यूल को लेकर जानकारी दी है. बता दें कि दिल्ली यूनिवर्सिटी का पहला सेशन 1 अगस्त से शुरू होना है.
दिल्ली यूनिवर्सिटी में कई फेज में एडमिशन का प्रोसेस होगा. बता दें कि डीयू में एडमिशन का पहला फेज पहले ही शुरू हो गया है, जहां कोर्स और कॉलेज के लिए अप्लाई कर सकते हैं. इसके बाद दूसरा फेज अगले हफ्ते शुरू किया जाएगा. ऐसे में दिल्ली यूनिवर्सिटी ने पहले फेस का प्रोसेस जल्द से जल्द पूरा करने की सलाह दी है. इसके बाद अगले हफ्ते से शुरू होने वाले दूसरे फेस में हिस्सा ले सकेंगे. बताया जा रहा है कि डीयू में एडमिशन के दूसरा फेज करीब एक वीक तक चल सकता है.
पहले फेज में क्या होता है?
दिल्ली यूनिवर्सिटी में एडमिशन पाने के लिए स्टूडेंट्स को अपनी व्यक्तिगत जानकारी, बोर्ड परीक्षा के नंबर और सीयूईटी से जुड़ी कुछ जानकारी शेयर करनी होती है.
दूसरे फेज में क्या होगा?
इसके बाद दूसरा फेज होता है, जिसमें स्टूडेंट्स को सेलेबस, कॉलेज की लिस्टिंग या रैकिंग आदि भरनी होती है. इस बार जल्दी सेशन शुरू करने के लक्ष्य की वजह से दूसरे चरण को कम वक्त का रखा गया है ताकि जल्द से कार्रवाई की जा सके. इसके बाद कट-ऑफ के आधार पर एडमिशन का प्रोसेस स्टार्ट होता है.
इसके साथ ही यूनिवर्सिटी ने स्टूडेंट्स को फॉर्म भरते समय गलतियां ना करने के लिए कहा है, ताकि आगे आने वाली मुश्किल से बचा जा सके. साथ ही स्टूडेंट्स को कहा गया है कि वो डीयू की आधिकारिक वेबसाइट पर नजर बनाए रखें ताकि यूनिवर्सिटी से जुड़ी अपडेट मिलती रहे. बता दें कि इस बार डीयू में करीब 1300 सीटों पर स्टूडेंट्स को एडमिशन दिया जाएगा.
कैसा रहा CUET का रिजल्ट?
एनटीए ने 4 जुलाई को परीक्षा के नतीजे जारी किए हैं. इस बार परीक्षा के लिए 13,54,699 छात्रों ने रजिस्टर किया था और इसमें से 10,71,735 कैंडिडेट्स ने परीक्षा में हिस्सा लिया था. इस बार 1847 कैंडिडेट्स ऐसे हैं, जिन्होंने परीक्षा में 100 पर्सेंटाइल हासिल की है. इनमें से एक कैंडिडेट ऐसा है, जिसने 5 में से 4 उम्मीदवारों ने 100 पर्सेंटाइल हासिल किए हैं.
---- समाप्त ----