DU छात्रों को मिला बड़ा फायदा, पढ़ाई बीच में छोड़ने पर भी मिलेगा सर्टिफिकेट, जानें डिटेल

4 days ago 1

दिल्ली विश्वविद्यालय (DU) ने राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 (NEP 2020) के तहत संचालित 4 वर्षीय स्नातक कार्यक्रम में नामांकित छात्रों के लिए निकास विकल्प (Exit Option) की घोषणा की है. 

X

The University of Delhi has announced an exit option

The University of Delhi has announced an exit option

NEP 2020 (नई शिक्षा नीति 2020) के अनुसार अब देशभर के कई विश्वविद्यालयों में 4 साल का स्नातक प्रोग्राम लागू किया गया है. इसी के तहत दिल्ली विश्वविद्यालय ने छात्रों को बीच में पढ़ाई छोड़ने पर भी डिग्री या सर्टिफिकेट देने का विकल्प शुरू किया है. इसे "Exit Option" कहते हैं. अगर कोई छात्र 3 साल यानी 6 सेमेस्टर पूरे कर लेता है, और उसे किसी कारण आगे पढ़ाई नहीं करनी है, तो वो प्रोग्राम से बाहर निकल सकता है. अगर कोई छात्र मल्टी-डिसिप्लिनरी (यानी कई विषयों को मिलाकर पढ़ाई की है)  तो उसे 3 साल की डिग्री मिलेगी. अगर छात्र ने सिंगल-कोर (यानी सिर्फ एक मुख्य विषय में पढ़ाई की है)  तो उसे ऑनर्स डिग्री मिलेगी. इसके लिए छात्र को दिल्ली विश्वविद्यालय के स्टूडेंट पोर्टल पर जाकर ऑनलाइन आवेदन करना होगा.

अगर 4 साल की पूरी पढ़ाई कर लेते हैं तो?
अगर 4 साल की पूरी पढ़ाई कर लेते हैं तो आपको ऑनर्स डिग्री मिलेगी. रिसर्च/प्रैक्टिकल ट्रेनिंग या स्पेशल प्रोजेक्ट करने का मौका मिलेगा. इससे आगे मास्टर्स (PG) में एडमिशन या नौकरी में ज्यादा फायदा होगा.विश्वविद्यालय ने विद्यार्थियों को सलाह दी है कि वे "अपने शैक्षणिक और कैरियर लक्ष्यों का सावधानीपूर्वक मूल्यांकन करें" और शीघ्र बाहर निकलने का रास्ता चुनने से पहले शिक्षकों या मार्गदर्शकों से परामर्श कर लें.

DU ने छात्रों को क्या सलाह दी है?
DU ने छात्रों को यह सलाह दी है कि किसी भी कोर्स को एग्जिट करने से पहले इस पर विचार करें. अपने करियर और भविष्य की प्लानिंग अच्छे से सोचें. अपने कॉलेज या यूनिवर्सिटी के टीचर या करियर काउंसलर से सलाह लें. ये सिस्टम इसलिए बना है ताकि अगर किसी को बीच में पढ़ाई छोड़नी भी पड़े, तो उनके पास कम से कम सर्टिफिकेट, डिप्लोमा या डिग्री हो.

यहां जानें किसी साल मिलेगी कौन सा सर्टिफिकेट

Certificate- अगर आपको किसी कारण से 1 साल पढ़ाई छोड़नी पड़ी तो आपको "Certificate" मिलेगा.
Diploma- अगर आपको किसी कारण से 2 साल बाद पढ़ाई छोड़नी पड़े तो आपको "Diploma" सर्टिफिकेट मिलेगा.
Degree- अगर आपने किसी कारण से 2 साल बाद पढ़ाई छोड़ दी है तो आपको "Degree" सर्टिफिकेट मिलेगा.
Honours degree + research or training- अगर आप ऑनर्स डिग्री + रिसर्च या ट्रेनिंग पूरी करते हैं तो आपको ऑनर्स डिग्री मिलेगा.

Structure of the Undergraduate Course
पढ़ाई पूरी करने की अवधि  -  मिलने वाली योग्यता
1 वर्ष (दो सेमेस्टर) -   सर्टिफिकेट (Certificate)
2 वर्ष (चार सेमेस्टर) -    डिप्लोमा (Diploma)
3 वर्ष (छह सेमेस्टर)   - डिग्री (Degree)
4 वर्ष (आठ सेमेस्टर)   - ऑनर्स डिग्री + रिसर्च/प्रैक्टिकल ट्रेनिंग

---- समाप्त ----

Live TV

Read Entire Article