Dyson ने नए Airwrap को लॉन्च कर दिया है. इस डिवाइस को कंपनी ने Dyson Airwrap Co-anda 2x नाम दिया है. ब्रांड के नए मल्टी-स्टाइलर में नया मोटर और नए अटैचमेंट जोड़े गए हैं. ये अटैचमेंट्स RFID के साथ आते हैं, जिसकी वजह से इसमें ऑटोमेटिक स्पीड और हीट एडजस्टमेंट मिलता है.
Dyson का कहना है कि इस Airwrap में दो गुना एयर प्रेसर मिलेगा. पिछले Airwraps के मुकाबले नए वेरिएंट में 30 परसेंट ज्यादा पावर मिलेगी. इसकी वजह 2 Hyperdymium मोटर हैं. आसान भाषा में कहें, तो नए मोटर की वजह से आपको बेहतर स्टाइलिंग मिलेगी.
कई अटैचमेंट का मिलेगा ऑप्शन
ब्रांड का Co-anda 2x दो वर्जन में आता है. इसमें एक स्ट्रेट और वेवी हेयर के लिए है, जबकि दूसरा कर्ली हेयर के लिए है. इसमें आपको 6 अटैचमेंट मिलते हैं. Dyson Airwrap Co-anda 2x में 30mm का Co-anda 2x कर्लिंग बैरल, 40mm का Co-anda 2x कर्लिंग बैरल मिलता है.
यह भी पढ़ें: Dyson Supersonic Nural Hair Dryer Review: फास्ट ड्राइंग, सेफ हेयर और प्रीमियम फीचर्स
इसके अलावा राउंड वॉल्यूमाइजिंग ब्रश 2x, फास्ट ड्रायर 2X, एंटी-स्नैग लूप ब्रश 2X, एयरस्मूथ 2X अटैचमेंट मिलता है. ये सारे अटैचमेंट स्टेट और वेवी हेयर्स के लिए हैं. वहीं कर्ली Airwrap Co-anda 2x के लिए भी 6 अटैचमेंट का विकल्प मिलता है.
इसमें आपको वेव+ कर्ल डिफ्यूजर 2X, 40mm Co-anda 2x कर्लिंग बैरल, राउंड वॉल्यूमाइजिंग ब्रश 2X, फास्ट ड्रायर 2X, एंटी-सैंग लूप ब्रश 2X और टेंशन कॉम्ब 2X अटैचमेंट मिलता है. हालांकि, इस एयरव्रैप के लिए आपको ज्यादा पैसे खर्च करने होंगे. कंपनी ने इसे भारत में फिलहाल लॉन्च नहीं किया है.
यह भी पढ़ें: Dyson WashG1 भारत में लॉन्च, आसानी से होगी घर की सफाई, इतनी है कीमत
कितनी है कीमत और भारत में कब होगा लॉन्च?
ग्लोबल मार्केट में इसकी कीमत 699.99 डॉलर (लगभग 60 हजार रुपये) है. ये कीमत पिछले वर्जन के मुकाबले 100 डॉलर ज्यादा है. कंपनी इस डिवाइस को भारत में कब तक लॉन्च करेगी, इस पर कोई आधिकारिक जानकारी नहीं है.