टीम इंडिया के स्टार क्रिकेटर शिखर धवन को प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने आज पूछताछ के लिए तलब किया है. मामला ऑनलाइन बेटिंग एप से जुड़ा हुआ है. धवन सुबह 11 बजे ईडी ऑफिस पहुंचकर पूछताछ में शामिल होंगे.
X
शिखर धवन ने भारत-PAK मैच पर दिया बड़ा बयान (File Photo: Getty Images)
टीम इंडिया के दिग्गज बल्लेबाज रहे शिखर धवन को प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने आज (गुरुवार) पूछताछ के लिए बुलाया है. मामला ऑनलाइन बेटिंग एप से जुड़ा हुआ है. धवन सुबह 11 बजे ईडी दफ्तर पहुंचकर जांच में हिस्सा लेंगे.
इससे पहले इसी केस में क्रिकेटर सुरेश रैना से भी पूछताछ हो चुकी है. जानकारी के मुताबिक, एजेंसी ऑनलाइन बेटिंग एप से जुड़े वित्तीय लेन-देन और संभावित निवेश की जांच कर रही है. धवन से पूछताछ इसी सिलसिले का हिस्सा है.
---- समाप्त ----