अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप दुनिया के तमाम देशों को टैरिफ से डरा रहे हैं. उन्हें क्रिप्टो प्रेमी भी माना जाता है और इससे उन्हें तगड़ी कमाई हो रही है. एक रिपोर्ट के मुताबिक, ट्रंप फैमिली ने महज कुछ हफ्तों में ही क्रिप्टो बिजनेस से 1.3 अरब डॉलर की ताबड़तोड़ कमाई की है. खास बात ये है कि इन दोनों बिजनेस का शुरू हुए अभी एक साल से भी कम समय बीता है, कमाई के मामले में ये रॉकेट बन गए हैं. बिटकॉइन में ट्रंप फैमिली का बड़ा निवेश है.
एक साल से भी कम पुराने हैं बिजनेस
ब्लूमबर्ग की रिपोर्ट के मुताबिक, राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के परिवार ने महज कुछ हफ्तों में अपने दो क्रिप्टो उपक्रमों के जरिए लगभग 1.3 अरब डॉलर की कमाई की है, जो भारतीय करेंसी में करीब 11451 करोड़ रुपये से ज्यादा होती है. इनमें पहला उपक्रम वर्ल्ड लिबर्टी फाइनेंशियल है, जबकि दूसरा अमेरिकन बिटकॉइन कॉर्प और इन्हें ओपन हुए अभी एक साल भी नहीं बीता है.
ट्रंप की कमाई में क्रिप्टो का बड़ा हिस्सा
रिपोर्ट की मानें, तो ट्रंप फैमिली की कुल नेटवर्थ अब करीब 7.7 अरब डॉलर (करीब 67,808 करोड़ रुपये से ज्यादा) है. इसमें तेज इजाफा उनके गोल्फ कोर्ट्स और रिसॉर्ट प्रॉपर्टियों के साथ-साथ क्रिप्टो उपक्रमों के जरिए भी देखने को मिला है. रिपोर्ट में कहा गया है कि कुल संपत्ति में लगभग 4 अरब डॉलर के लॉक्ड टोकन के अलावा, क्रिप्टो संपत्तियों को भी पारिवारिक संपत्ति का हिस्सा माना जाता है.
बेटों के हाथ क्रिप्टो बिजनेस की कमान
रिपोर्ट के मुताबिक, डोनाल्ड ट्रंप के सबसे बड़े बेटे डोनाल्ड जूनियर के साथ ही एरिक ट्रंप भी ट्रंप ऑर्गनाइजेशन के कार्यकारी अध्यक्ष हैं और फैमिली के क्रिप्टो पोर्टफोलियो के सार्वजनिक चेहरे बन गए हैं. अमेरिकन बिटकॉइन में एरिक ट्रंप की हिस्सेदारी, 3 सितंबर को ट्रेडिंग शुरू होने पर 500 मिलियन डॉलर से ज्यादा आंकी गई थी.
इसके अलावा ट्रंप के सबसे छोटे बेटे बैरन ट्रंप द्वारा स्थापित वर्ल्ड लिबर्टी ने बीते 1 सितंबर को ही टोकन रिजर्व के लिए लिस्टेड कंपनी Alt5 सिग्मा के साथ एक करार किया था, जिससे ट्रंप की फैमिली नेटवर्थ में 670 मिलियन डॉलर की बढ़ोतरी देखने को मिली.
एरिक ट्रंप बोले- 'पिता का कोई लेना-देना नहीं'
अमेरिकन बिटकॉइन के को-फाउंडर और चीफ स्ट्रेटजिक ऑफिसर एरिक ट्रंप ने पिछले हफ्ते एक इंटरव्यू के दौरान साफ किया कि उनके पिता अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का फैमिली के क्रिप्टो बिजनेस से कोई ताल्लुक नहीं है. एरिक के मुताबिक, 'डेमोक्रेट्स चाहे जो भी सोचें, उनके पिता का उनके क्रिप्टो उपक्रमों से कोई लेना-देना नहीं है. वह एक देश चला रहे हैं और वह किसी भी तरह से, किसी भी रूप में, हमारे व्यवसायों में शामिल नहीं हैं.'
---- समाप्त ----