Gen-Z के 7 विद्रोही, सुशीला कार्की-दुर्गा प्रसाई और आर्मी हेडक्वार्टर... नेपाल के फ्यूचर पर फैसले की बड़ी मीटिंग जारी

3 hours ago 1

माना जा रहा है कि कार्की और प्रसाई, Gen-Z और सेना के बीच दूसरे दौर की बातचीत पूरी होने के बाद सेना नेतृत्व से मिलेंगे. यह मुलाकात नेपाल के वर्तमान राजनीतिक गतिरोध को तोड़ने में एक महत्वपूर्ण कदम साबित हो सकती है.

X

 PTI)

नेपाल की राजधानी काठमांडू में सरकार विरोधी प्रदर्शनों के बाद नेपाली सेना लगातार गश्त कर रही है (Photo: PTI)

नेपाल में नई सरकार को लेकर आर्मी हेड क्वार्टर में इस वक्त अहम वार्ता जारी है सेना और जेन-जी के प्रतिनिधियों के बीच इस वक्त वार्ता हो रही है. जेन-जी की तरफ से सात लोग आर्मी हेडक्वार्टर में मौजूद हैं. इससे पहले नेपाल की पूर्व न्यायाधीश सुशीला कार्की और दुर्गा प्रसाई को भी सेना की सुरक्षा में अलग-अलग गाड़ियों से आर्मी हेडक्वार्टर पहुंचाया गया था.

सूत्रों के मुताबिक सेना प्रमुख के साथ सुशीला कार्की की बातचीत शाम चार बजे शुरू होगी. ये बातचीत तब शुरू होगी जब जेन-जी प्रतिनिधियों के साथ आर्मी लीडरशिप की दूसरे दौर की वार्ता पूरी हो जाएगी.

सूत्रों के अनुसार, आर्मी हेडक्वार्टर में फिलहाल GenZ और सेना नेतृत्व के बीच दूसरी दौर की बातचीत जारी है. सात सदस्य इस बैठक में मौजूद हैं. इसके बाद सुशीला कार्की और दुर्गा प्रसाई आर्मी चीफ से मुलाकात करेंगी. यह मुलाकात लगभग शाम 4 बजे होने की संभावना जताई जा रही है.

यह भी पढ़ें: नेपाल के शाही परिवारों का भारत से रहा है खास नाता... कईयों की यहां के राजघरानों में हुई है शादियां

ब्रेकथ्रू साबित होगी बातचीत!

सेना प्रमुख जनरल अशोक राज सिग्देल ने राष्ट्रपति रामचन्द्र पौडेल से भी टेलीफोन पर बातचीत कर मौजूदा स्थिति से उन्हें अवगत कराया है. उन्होंने राष्ट्रपति को बताया कि सेना राजनीतिक और संवैधानिक समाधान निकालने के लिए निरंतर प्रयास कर रही है.

सेना और GenZ के बीच चल रही यह वार्ता नेपाल के सत्ता संकट और नई सरकार के गठन की दिशा में अहम साबित हो सकती है. सूत्रों का कहना है कि आर्मी नेतृत्व सभी पक्षों को साथ लेकर आगे बढ़ने का प्रयास कर रहा है ताकि जल्द से जल्द संवैधानिक रूप से समाधान निकाला जा सके.

यह भी पढ़ें: कौन थी नेपाल की तेजकुमारी, जिसने बागपत में 3 बेटियों की हत्या करने के बाद लगाई फांसी? बस ड्राइवर से किया था प्रेम विवाह

भारत में भी बयानबाजी

नेपाल की घटना पर लगातार प्रतिक्रियाओं का दौर जारी है... कल विपक्ष की तरफ से और सोशल मीडिया में ऐसी प्रतिक्रिया सामने आई है कि नेपाल की तरह भारत में ऐसी स्थिति है. इस पर आज केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि भारत की व्यवस्थाएं काफी मजबूत हैं भारत में जिस तरह से जनता की सेवा हो रही है उससे नहीं लगता विपक्ष लोगों को उत्तेजित करके भ्रमित कर पाएगा.

---- समाप्त ----

Live TV

Read Entire Article