Gold Rate Fall: सस्ता हो गया सोना, 10 ग्राम 24 कैरेट गोल्ड का इतना रेट

3 hours ago 2

सोने की कीमतों (Gold Rates) में सोमवार को गिरावट आई है और मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज से लेकर घरेलू मार्केट तक में ये सस्ता हो गया है. MCX पर 5 अगस्त की एक्सपायरी वाला गोल्ड शुरुआत से ही टूटकर कारोबार करता नजर आया, तो इंडियन बुलियन ज्वेलर्स के Gold Rate Update के मुताबिक, घरेलू मार्केट में सोने का दाम (Gold Rate Fall) घटा है. इसकी कीमतों में 546 रुपये प्रति 10 ग्राम तक की गिरावट दर्ज की गई है. 

एमसीएक्स पर इतना टूटा Gold
सबसे पहले बात करते हैं मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज यानी एमसीएक्स पर गोल्ड रेट (MCX Gold Rate) के बारे में, तो बता दें कि सोमवार को सोना गिरावट के साथ 4 जुलाई के अपने बंद 96990 रुपये प्रति 10 ग्राम से 650 रुपये टूटकर 96,340 रुपये पर ओपन हुआ था और इसमें आई शुरुआती गिरावट कारोबार बढ़ने के साथ जारी बनी रही. हालांकि, इसमें कुछ सुधार भी आया, लेकिन खबर लिखे जाने तक ये 170 रुपये फिसलकर 96820 रुपये पर ट्रेड कर रहा था. 

घरेलू मार्केट में 400 रुपये टूटा भाव 
घरेलू बाजारों में सोने की कीमतों में सोमवार को आए बदलाव पर नजर डालें, तो यहां भी ग्राहकों के लिए राहत भरी खबर है. इंडियन बुलियन ज्वेलर्स एसोसिएशन की वेबसाइट IBJA.Com पर अडेटेड रेट्स को देखें, तो सोना सस्ता (Gold Price Fall) हो गया है. बीते सप्ताह के आखिरी कारोबारी दिन यानी 4 जुलाई को 999 शुद्धता वाले सोने की कीमत (24 Karat Gold Rate) 97,142 रुपये था, जो सोमवार को सुबह 405 रुपये की गिरावट के साथ 96,737 रुपये प्रति 10 ग्राम पर ओपन हुआ. वहीं शाम को कारोबार के अंत तक घरेलू मार्केट में सोना अपने पिछले बंद से 546 रुपये फिसलकर 96,596 रुपये प्रति 10 ग्राम पर आ गया. 

अन्य क्वालिटी के गोल्ड का लेटेस्ट रेट 
22 कैरेट गोल्ड        94,280 रुपये/10 ग्राम
20 कैरेट गोल्ड        85,970 रुपये/10 ग्राम
18 कैरेट गोल्ड        78,240 रुपये/10 ग्राम
14 कैरेट गोल्ड        62,230 रुपये/10 ग्राम

यहां ध्यान रहे कि इंडियन बुलियन ज्वेलर्स की वेबसाइट पर अपडेट होने वाले ये Gold Rate देशभर में समान रहते हैं. हालांकि, ज्वेलरी खरीदते समय इनपर लगने वाले 3 फीसदी जीएसटी (GST Of Gold Jewellery) और मेकिंग चार्ज को जोड़कर ये बढ़ जाते हैं और अलग-अलग शहरों में मेकिंग चार्ज में चेंज देखने को मिल सकता है. 

ज्वेलरी बनवाने में ज्यातर 22 कैरेट का यूड 
ज्यादातर Jewellery बनवाने के लिए 24 कैरेट नहीं, बल्कि 22 कैरेट सोने (22 Karat Gold) का इस्तेमाल किया जाता है, जबकि कुछ लोग ऐसे भी हैं जो 18 कैरेट सोने के आभूषण बनवाते हैं. सोने की शुद्धता आप अपनी ज्वेलरी पर अंकित हॉलमार्क से जान सकते हैं. 24 कैरेट Gold के आभूषण पर 999 लिखा होता है, जबकि 23 कैरेट पर 958, 22 कैरेट पर 916, 21 कैरेट पर 875 और 18 कैरेट पर 750 अंकित होता है. 

---- समाप्त ----

Read Entire Article