धर्मांतरण गैंग के मास्टरमाइंड छांगुर की विदेशी फंडिंग से धर्मांतरण की साजिशें बेनकाब हुई हैं. छांगुर के करीबी रिश्तेदार और भतीजे सबरोज़ को एटीएस ने गिरफ्तार किया, जिसने राज़ उगले. बलरामपुर में सबरोज़ के अवैध मकान को जमींदोज किया गया. यह मकान ग्राम समाज की जमीन पर बना था, जिसे नोटिस के बावजूद नहीं हटाया गया.
TOPICS: