उत्तराखंड के हरिद्वार में स्थित मनसा देवी मंदिर में भगदड़ मच गई. जिससे 6 लोगों की मौत हो गई. जबकि कई अन्य घायल हो गए. घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
X
भगदड़ के शिकार लोगों को अस्पताल लेकर जाती एंबुलेंस. (Photo: Screengrab)
उत्तराखंड के हरिद्वार में स्थित मनसा देवी मंदिर में रविवार सुबह भगदड़ मच गई. जिससे 6 लोगों की मौत हो गई. जबकि कई अन्य घायल हो गए. घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. बताया जाता है कि मनसा देवी मंदिर पहाड़ पर स्थित है और कांवड़ यात्रा के बाद रास्ते खुल गए थे. जिससे अचानक भीड़ बढ़ गई और भगदड़ मच गई.
मंदिर पहाड़ पर ऊंचाई पर स्थित है. ऐसे में दर्शन के लिए पहुंचने के लिए श्रद्धालुओं को संकरी रास्ते से गुजरना पड़ता है. ऊंचाई के कारण सीढ़ियां भी छोटी हैं. जिससे भीड़ बढ़ी तो लोग एक दूसरे पर गिर गए और 6 लोगों की मौत हो गई. सूचना पर पुलिस और प्रशासन की टीम मौके पर पहुंच गई है और लोगों को मंदिर परिसर से निकाला जा रहा है.
यह भी पढ़ें: हरिद्वार के मनसा देवी मंदिर में मची भगदड़, 6 लोगों की मौत, बिजली का करंट लगने से हादसे होने की आशंका
भगदड़ के शिकार सभी लोगों का किया गया रेस्क्यू
गढ़वाल डीसी विनय कुमार ने बताया कि मनसा देवी मंदिर में भगदड़ से 6 लोगों की मौत हो गई. हादसे के कारणों की जांच की जा रही है. हादसे में 15 लोगों के घायल होने की सूचना है. फिलहाल अब तक सभी का रेस्क्यू कर लिया गया है. स्थिति अभी काबू में हैं.
CM ने घटना पर जताया दुख
भगदड़ पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने दुख जताया है. उन्होंने कहा कि हरिद्वार स्थित मनसा देवी मंदिर में भगदड़ मचने का अत्यंत दुःखद समाचार प्राप्त हुआ है. स्थानीय पुलिस तथा अन्य बचाव दल मौके पर पहुंचकर राहत एवं बचाव कार्यों में जुटे हुए हैं.
इस संबंध में निरंतर स्थानीय प्रशासन के संपर्क में हूं और स्थिति पर लगातार निगरानी रखी जा रही है. माता रानी से सभी श्रद्धालुओं के सकुशल होने की प्रार्थना करता हूं.
---- समाप्त ----