अमेरिका के डेन्वर हवाई अड्डे पर अमेरिकन एयरलाइन्स के एक विमान में टेक ऑफ के दौरान लैंडिंग गियर में आग लग गई. यह घटना अमेरिकन एयरलाइन्स की फ्लाइट 883023 में हुई, जो डेन्वर से मियामी जा रही थी. विमान बोइंग 737-8 मॉडल का था. इसमें 173 यात्री और छह क्रू मेंबर्स सवार थे.
TOPICS: