Google का Doppl ऐप, शॉपिंग से पहले बताएगा आपके ऊपर कैसा लगेगा कपड़ा

5 days ago 1

Google ने एक नया ऐप गुरुवार को लॉन्च किया है, जो आपकी ऑनलाइन शॉपिंग के तरीके को बदल सकता है. आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस बेस्ड इस ऐप का नाम Doppl है. ये Google Labs का एक्सपेरिमेंटल ऐप है, जिसे पहले AI Mode में जोड़ने की प्लानिंग थी. ऐसा लगता है कि कंपनी ने अब इस ऐप को एक अलग पहचान के साथ लॉन्च करने का फैसला किया है.

इस ऐप की मदद से यूजर्स किसी कपड़े को अपने ऊपर ट्राई कर सकते हैं. उन्हें अपनी एक फुल लेंथ फोटो अपलोड करनी होगी और AI मॉडल आपके बॉडी शेप को अंडरलाइन कर लेगा. इसके बाद आप अलग-अलग कपड़ों को ट्राई कर पाएंगे. 

किन यूजर्स को मिलेगा ये फीचर? 

गूगल ने एक ब्लॉग पोस्ट जारी करके इसकी जानकारी दी है. Google I/O 2025 में कंपनी ने कई AI फीचर्स का ऐलान किया था. इनमें से एक वर्चुअल ट्राई ऑन था. इस फीचर की मदद से यूजर्स किसी आउटफिट को खरीदने से पहले अपने ऊपर ट्राई कर सकते हैं. यानी वो आउटफुट (कपड़ा) आप पर कैसा लगेगा आप ट्राई कर सकते हैं. 

यह भी पढ़ें: Google का बड़ा फैसला, 22 जुलाई से बदलने जा रहा नियम, इतनी होनी चाहिए उम्र

इस ऐप के पीछे कंपनी का आइडिया, लोगों को कपड़े खरीदने से पहले खुद पर ट्राई करने का मौका देना है. अगर आप किसी कपड़े को ऑनलाइन खरीदते हैं, तो आप उसे ट्राई करके उस वक्त नहीं देख सकते हैं. इसके लिए आपको डिलीवरी होने तक का इंतजार करना होता है. 

पहले भी गूगल ऐसा फीचर ला चुका है

Google Doppl के साथ ऐसा नहीं होगा. इसकी मदद से आप किसी कपड़े को खरीदने से पहले खुद पर ट्राई कर पाएंगे. इस दिशा में ये गूगल का पहला कदम नहीं है. इससे पहले कंपनी ने साल 2023 में भी AI बेस्ड फीचर का ऐलान किया था, जो दिखाता था कि अलग-अलग मॉडल्स पर कोई कपड़ा कैसा दिखेगा. 

यह भी पढ़ें: Google का AI Mode भारत में लॉन्च, अब ऐसे होगा search

ऐसे में अगर मॉडल आप जैसा दिख रहा है, तो आप उस पर आउटफिट को देखकर अंदाजा लगा सकते थे कि वो आप पर कैसा दिखेगा. इस ऐप को अभी सभी रीजन में लाइव नहीं किया गया है. ये फिलहाल अमेरिका में Android और iOS यूजर्स के लिए उपलब्ध है. कंपनी ने ये नहीं बताया है कि इसे दूसरे क्षेत्रों में लॉन्च किया जाएगा या नहीं.

Live TV

Read Entire Article