Google I/O 2025 के दौरान कंपनी ने नए इमेज और नए वीडियो जनरेटर को अनवील किया है, इनके नाम Imagen 4 और Veo 3 हैं. इनको लेकर कंपनी का दावा है कि यह काफी रिएलिस्टिक फोटो और वीडियो जनरेट करने में मदद करेंगे. इनमें अन्य AI फोटो और वीडियो जनरेटर की तुलना में ज्यादा डिटेल्स नजर आएगी.
Google I/O 2025 के दौरान Flow को भी पेश किया है, जो एक AI-powered Video Tool है. इस टूल को खासतौर से फिल्म मेकरऔर क्रिएटिव प्रोफेशनल्स के लिए तैयार किया गया है.
Imagen 4 और Veo 3 से फोटो और वीडियो जनरेट करने के लिए यूजर्स को टेक्स्ट और इमेज प्रोम्प्ट देना होगा. Veo 3 की मदद से सिर्फ वीडियो ही नहीं बल्कि ऑटोमेटिक जनरेटेड ऑडियो भी शामिल हो जाएगी.
यह भी पढ़ें: आप बोलेंगे और ऑटोमेटिक ट्रांसलेट हो जाएगी भाषा, Google Meet पर आया रियल टाइम वॉयस ट्रांसलेशन फीचर
Veo 3 वीडियो जनरेशन मॉडल का लेटेस्ट वर्जन
Google ने बताया कि Veo 3 वीडियो जनरेशन मॉडल का लेटेस्ट वर्जन है. यह टेक्स्ट और इमेज प्रोम्प्ट की मदद से शॉर्ट वीडियो क्लिप तैयार कर सकता है. कंपनी का दावा है कि Veo 3 मॉडल के तहत बनने वाले वीडियो ज्यादा रियल होते हैं और इसमें मोशन भी बेहतर होता है.
अमेरिका से होगी शुरुआत
Google I/O 2025 में बताया गया है कि Veo 3 अभी Beta वर्जन में मौजूद है. यह अभी अमेरिका में Gemini app और Flow के जरिए इस्तेमाल किया जा सकेगा, जिसके लिए यूजर्स के पास Google AI Ultra plan का सब्सक्रिप्शन होना चाहिए.
Google का पोस्ट
Say goodbye to the silent era of video generation: Introducing Veo 3 — with native audio generation. 🗣️
Quality is up from Veo 2, and now you can add dialogue between characters, sound effects and background noise.
Veo 3 is available now in the @GeminiApp for Google AI Ultra… pic.twitter.com/7rcXeBslyU
Veo 2 को किया अपडेट
Google ने अपने पुराने वीडियो प्लेटफॉर्म Veo 2 के लिए भी अपडेट को पेश किया है. इसमें Reference Inputs, Camera Controls, Outpainting और Object Add व Remove के ऑप्शन देखने को मिलेंगे.
Imagen 4 से तैयार होगा 2K फोटो
Google ने AI इमेज जनरेटर मॉडल Imagen 4 को भी पेश किया है, यह मॉडल 2K Resolution वाली इमेज को जनरेट कर सकता है. इन फोटोज में ज्यादा बेहतर डिटेल्स मिलेगी, जैसा फैब्रिक टेक्सचर, रिफ्लेक्शन आदि नजर आएगा. यह मॉडल अलग-अलग स्टाइल की इमेज तैयार कर सकेगा, जिसमें फोटो रिएलिस्टिक और इलस्ट्रेशन प्रोम्प्ट शामिल है.
यह भी पढ़ें: Google I/O 2025 Highlights: AI मोड बदल देगा गूगल सर्च, Android XR समेत बहुत कुछ हुआ लॉन्च
AI में लिख सकेंगे टेक्स्ट, बना सकेंगे पोस्टर
Imagen 4 के अन्य खास फीचर की बात करें तो इमेज के अंदर टैक्स्ट को भी लिखा जा सकेगा, जो एक्युरेट स्पेलिंग के साथ नजर आएगा. ऐसे में यूजर्स आसानी से Imagen 4 का यूज करके अपने लिए पोस्टर आदि क्रिएट कर सकेंगे. गूगल अब Imagen 4 को Gemini, Vertex Ai, Whisk और Workspace टूल्स के साथ इंटीग्रेशन करने जा रहा है.