कानपुर की गुरमीत कौर ने मोहल्ले के युवक निखिल अरोड़ा की इंस्टाग्राम रील लाइक की, जिससे शुरू हुआ प्यार शादी तक पहुंचा. शादी के बाद बेटा हुआ लेकिन पति ने प्रताड़ित करना शुरू कर दिया. आखिरकार पति से तंग आकर गुरमीत ने आत्महत्या कर ली. परिजनों ने निखिल और उसकी मां के खिलाफ गोविंद नगर थाने में एफआईआर दर्ज कराई है.
X
पति से विवाद के चलते युवती ने किया सुसाइड
कानपुर के गोविंद नगर में एक दर्दनाक मामला सामने आया है. जहां 22 वर्षीय गुरमीत कौर ने इंस्टाग्राम पर रील लाइक करने के बाद मोहल्ले के युवक निखिल अरोड़ा से बात शुरू की. कुछ दिनों की चैटिंग के बाद दोनों में प्यार हो गया. घर वालों की मर्जी के बिना गुरमीत ने निखिल से कोर्ट मैरिज कर ली और ससुराल चली गई.
शादी के एक साल के भीतर गुरमीत एक बेटे की मां बनी. कुछ दिन बाद दोनों के बीच विवाद होने लगा. आरोप है कि निखिल, गुरमीत के साथ मारपीट कर उसे प्रताड़ित करने लगा. परेशान होकर गुरमीत को मायके लौटना पड़ा. पिता महेंद्र सिंह के अनुसार बेटी ने कई बार पुलिस चौकी में शिकायत की. समझौते भी हुए लेकिन निखिल ने उसे अपने साथ रखने के लिए तैयार नहीं हुआ.
युवती ने फांसी लगाकर की खुदकुशी
रविवार को गुरमीत ने निखिल को फोन कर अपने साथ ले जाने की बात कही, लेकिन निखिल ने इनकार कर दिया और कहा कि अब उसका कोई रिश्ता नहीं रहा. इसी बात से आहत होकर गुरमीत ने आत्महत्या कर ली.
मृतका के परिजनों की शिकायत पर केस दर्ज
गुरमीत के पिता ने निखिल और उसकी मां के खिलाफ गोविंद नगर थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है. थाना प्रभारी प्रदीप कुमार सिंह ने बताया कि रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है. इस घटना से परिवार में शोक और मोहल्ले में मायूसी का माहौल है.
नोट:- (अगर आपके या आपके किसी परिचित के मन में आता है खुदकुशी का ख्याल तो ये बेहद गंभीर मेडिकल एमरजेंसी है. तुरंत भारत सरकार की जीवनसाथी हेल्पलाइन 18002333330 पर संपर्क करें. आप टेलिमानस हेल्पलाइन नंबर 1800914416 पर भी कॉल कर सकते हैं. यहां आपकी पहचान पूरी तरह से गोपनीय रखी जाएगी और विशेषज्ञ आपको इस स्थिति से उबरने के लिए जरूरी परामर्श देंगे. याद रखिए जान है तो जहान है.)