LIVE: घाना की संसद में पीएम मोदी का संबोधन, बोले- दोनों देशों के बीच मजबूत संबंध

5 days ago 1

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस समय घाना के दौरे पर हैं. यह यात्रा किसी भारतीय प्रधानमंत्री की तीन दशक में पहली घाना यात्रा है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को उनके प्रतिष्ठित राजनेता और प्रभावशाली वैश्विक नेतृत्व के लिए देश के राष्ट्रीय सम्मान 'द ऑफिसर ऑफ द ऑर्डर ऑफ द स्टार ऑफ घाना' से सम्मानित किया गया. मोदी ने बुधवार को घाना के राष्ट्रपति जॉन ड्रामानी महामा से यह पुरस्कार प्राप्त किया.

X

पीएम मोदी ने घाना की संसद को किया संबोधित

पीएम मोदी ने घाना की संसद को किया संबोधित

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस समय घाना के दौरे पर हैं. यह यात्रा किसी भारतीय प्रधानमंत्री की तीन दशक में पहली घाना यात्रा है. आज गुरुवार को पीएम मोदी को घाना की संसद को संबोधित करने का न्योता दिया गया. यहां अपने संबोधन में पीएम मोदी ने कहा कि मैं बेहद सम्मानित महसूस कर रहा हूं. दोनों देशों के बीच मजबूत संबंध हैं. 

अपने संबोधन की शुरुआत करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि आज इस प्रतिष्ठित सदन को संबोधित करते हुए मुझे अत्यंत गौरव का अनुभव हो रहा है. घाना में होना सौभाग्य की बात है, यह एक ऐसी भूमि है जो लोकतंत्र की भावना से ओतप्रोत है.

यह खबर शुरुआती सूचनाओं के साथ प्रकाशित की गई है. जल्द नए अपडेट्स जोड़े जाएंगे.

Live TV

Read Entire Article