LIVE: टीम इंडिया की निगाहें बड़े स्कोर पर, शतकवीर शुभमन और जडेजा पर जिम्मेदारी

5 days ago 1

India vs England 2nd Test, Day 2 Live Score: भारत और इंग्लैंड के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज का दूसरा मुकाबला बर्मिंघम के एजबेस्टन क्रिकेट ग्राउंड पर जारी है. आज (3 जुलाई) इस मुकाबले का दूसरा दिन है. भारतीय टीम आज अपनी पहली पारी में 5 विकेट पर 310 रनों के स्कोर से से आगे खेलेगी. शुभमन गिल 114 और रवींद्र जडेजा 41 रन पर नॉटआउट हैं.

भारतीय टीम को लीड्स के हेडिंग्ले क्रिकेट ग्राउंड पर खेले गए सीरीज के पहले मुकाबले में पांच विकेट से हार का सामना करना पड़ा था. अब शुभमन गिल की अगुवाई वाली भारतीय टीम इस मुकाबले को जीतकर सीरीज में बराबरी के इरादे से मैदान पर उतरी है. एजबेस्टन टेस्ट के दूसरे दिन के खेल से जुड़े अपडेट्स के लिए इस पेज को रिफ्रेश करते रहिए...

एजबेस्टन टेस्ट का पहला दिन (2 जुलाई) भारतीय टीम के कप्तान शुभमन गिल के नाम रहा था. शुभमन ने 11 चौके की मदद से 199 गेंदों पर अपना शतक पूरा किया, जो उनके टेस्ट करियर का सातवां शतक रहा. शुभमन ने लीड्स टेस्ट में भी शतकीय पारी खेली थी. यानी वो लगातार दो टेस्ट में दो शतक जड़ चुके हैं. सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल ने भी 107 गेंदों पर शानदार 87 रन बनाए, जिसमें 13 चौके शामिल रहे. भारत की पहली पारी में ऋषभ पंत (25 रन), करुण नायर (31 रन), केएल राहुल (2 रन) और नीतीश कुमार रेड्डी (1 रन) कुछ खास योगदान नहीं दे पाए.

भारत की पहली पारी का स्कोरकार्ड

बल्लेबाज विकेट रन
यशस्वी जायसवाल कैच जेमी स्मिथ, बोल्ड बेन स्टोक्स 87
केएल राहुल बोल्ड क्रिस वोक्स 2
करुण नायर कैच हैरी ब्रूक, बोल्ड ब्रायडन कार्स 31
शुभमन गिल नाबाद 114
ऋषभ पंत कैच जैक क्राउली, बोल्ड शोएब बशीर 25
नीतीश रेड्डी बोल्ड क्रिस वोक्स 1
रवींद्र जडेजा नाबाद 41

विकेट पतन: 15-1 (केएल राहुल, 8.4 ओवर), 95-2 (करुण नायर, 23.3 ओवर), 161-3 (यशस्वी जायसवाल, 45.1 ओवर), 208-4 (ऋषभ पंत, 60.1 ओवर), 211-5 (नीतीश कुमार रेड्डी, 61.4 ओवर)

एजबेस्टन टेस्ट में भारतीय टीम की प्लेइंग 11: यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, करुण नायर, शुभमन गिल (कप्तान), ऋषभ पंत (उप-कप्तान/विकेटकीपर), नीतीश कुमार रेड्डी, रवींद्र जडेजा, वॉशिंगटन सुंदर, आकाश दीप, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा.

एजबेस्टन टेस्ट में इंग्लैंड की प्लेइंग 11: जैक क्राउली, बेन डकेट, ओली पोप, जो रूट, हैरी ब्रूक, बेन स्टोक्स (कप्तान), जेमी स्मिथ (विकेटकीपर), क्रिस वोक्स, ब्रायडन कार्स,  जोश टंग, शोएब बशीर.

भारत vs इंग्लैंड H2H (एजबेस्टन)
कुल टेस्ट मैच: 8
इंग्लैंड ने जीते: 7
भारत ने जीते: 0
ड्रॉ: 1
आखिरी रिजल्ट: 2022 में इंग्लैंड ने भारतीय टीम को 7 विकेट से हराया

इंग्लैंड का रिकॉर्ड (एजबेस्टन)
कुल टेस्ट मैच: 56
मैच जीते: 30
मैच हारे: 15
ड्रॉ: 11

Read Entire Article