MI vs DC: प्लेऑफ की सबसे तगड़ी टक्कर आज, जानें क्यों मुंबई का पलड़ा है भारी

5 hours ago 1

IPL 2025, Mumbai Indians vs Delhi Capitals Match Preview: इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल 2025) का 63वां मैच आज मुंबई इंडियंस और दिल्ली कैपिटल्स के बीच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाएगा. ये मुकाबला प्लेऑफ के लिहाज से सबसे तगड़ा माना जा रहा है. दरअसल, प्लेऑफ की एकमात्र जगह बची हुई है और इसके लिए दो ही दावेदार हैं एक हैं मुंबई और दूसरी है दिल्ली कैपिटल्स. जो भी टीम ये मुकाबला जीतेगी उसका प्लेऑफ में पहुंचने का रास्ता लगभग साफ हो जाएगा. 

दरअसल, सनराइजर्स हैदराबाद ने सोमवार को लखनऊ सुपर जायंट्स को छह विकेट से हराकर उन्हें टूर्नामेंट से बाहर कर दिया. इसके बाद अब केवल मुंबई इंडियंस (MI) और दिल्ली कैपिटल्स (DC) के पास अंतिम प्लेऑफ स्थान हासिल करने का मौका बचा है. गुजरात टाइटंस, पंजाब किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स पहले ही नॉकआउट चरण में अपनी जगह पक्की कर चुके हैं.

जानें अंक तालिका का हाल

मुंबई इंडियंस के 14 और दिल्ली कैपिटल्स के 13 अंक हैं. दोनों टीमें अपनी किस्मत खुद तय कर सकती हैं, लेकिन घरेलू मैदान और हालिया प्रदर्शन के चलते MI को थोड़ा फायदा माना जा रहा है. अगर मुंबई जीत जाती है, तो वह 16 अंकों के साथ दिल्ली की पहुंच से बाहर हो जाएगी. दूसरी ओर, दिल्ली को अपने दोनों बचे हुए मैच जीतने होंगे – दूसरा मैच 24 मई को पंजाब किंग्स के खिलाफ है.

हालांकि मुंबई को अपने पिछले मुकाबले में गुजरात से हार मिली थी, लेकिन उससे पहले उसने लगातार छह मैच जीतकर टूर्नामेंट की सबसे खतरनाक टीमों में जगह बनाई थी. इस मैच को जीतकर MI प्लेऑफ में पहुंचना चाहेगी, जबकि हार की स्थिति में उसे DC और PBKS के मैच के नतीजे पर निर्भर रहना पड़ेगा.

इस मुकाबले में रोहित शर्मा पर सबकी नजरें होंगी क्योंकि यह उनका पहला मैच होगा टेस्ट क्रिकेट से संन्यास की घोषणा के बाद. DC की उम्मीदें काफी हद तक केएल राहुल पर टिकी हैं, जिन्होंने गुजरात के खिलाफ शतक जमाया था लेकिन टीम 10 विकेट से हार गई थी. स्टार्क की जगह मुस्ताफिजुर रहमान ने किफायती गेंदबाज़ी की, लेकिन गेंदबाजी में DC की कमजोरी उजागर हुई.

दिल्ली ने सीजन की शुरुआत शानदार की थी – पहले छह में से पांच मैच जीते थे – लेकिन उसके बाद उसका अभियान पटरी से उतर गया. 

जानें किसका पलड़ा है भारी

आईपीएल इतिहास में दिल्ली औपर मुंबई के बीच अबतक 36 मुकाबले खेले गए हैं. इनमें से 16 मैच में दिल्ली कैपिटल्स ने जीत हासिल की है, जबकि 20 बार मुंबई की टीम ने बाजी मारी है. ऐसे में मुंबई का पलड़ा भारी नजर आ रहा है.

कुल मैच- 36
दिल्ली ने जीते- 16
मुंबई ने जीते-20

मुंबई की संभावित प्लेइंग इलेवनः रयान रिकेल्टन, रोहित शर्मा, विल जैक्स, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, हार्दिक पंड्या (कप्तान), नमन धीर, कॉर्बिन बॉश, दीपक चाहर, ट्रेंट बोल्ट, जसप्रीत बुमराह.

दिल्ली कैपिटल्स संभावित प्लेइंग इलेवनः फाफ डु प्लेसिस, केएल राहुल, अभिषेक पोरेल (विकेटकीपर), समीर रिजवी, अक्षर पटेल (कप्तान), ट्रिस्टन स्टब्स, आशुतोष शर्मा, विप्रज निगम, कुलदीप यादव, टी नटराजन, मुस्तफिजुर रहमान, दुष्मंथा चमीरा.

Read Entire Article