Nothing Phone 3 Launch: क्यों लोगों को पसंद नहीं आ रहा ये फोन?

5 days ago 1

Nothing ने अपना नया हैंडसेट 'Phone 3' लॉन्च कर दिया है. ब्रांड इस फोन को फ्लैगशिप बता रहा है और कीमत भी एक फ्लैगशिप वाली है, लेकिन फीचर्स के मामले में ये फोन फ्लगैशिप नहीं लगता है. कम से कम ऑन पेपर तो इसका हाल ऐसा ही है. कंपनी ने दूसरे डिवाइसेस की तरह ही इस फोन का भी काफी बज्ज बना था, लेकिन हकीकत अलग है. 

मार्केट में जब Nothing की एंट्री हुई थी, तो लगता था कि फ्लैगशिप सेगमेंट में Samsung और Apple को टक्कर मिलेगी. हालांकि, ऐसा कुछ हुआ नहीं. इसके बाद लगा कि चलो OnePlus को ही ब्रांड टक्कर देगा, लेकिन इसकी भी उम्मीद कम है. वैसे वनप्लस से Nothing का रिश्ता तो पता है ना. 

अटपटा लगा है फोन का डिजाइन

Nothing के CEO Carl Pie, वनप्लस के को-फाउंडर थे. उन्होंने वनप्लस छोड़कर जब Nothing को शुरू किया था, तब भी ऐसा लग रहा था कि वो कुछ कमाल करेंगे, लेकिन अब तक कंपनी कुछ खास नहीं कर पाएगी. खास के नाम पर 'अटपटा' डिजाइन है, जो आम यूजर्स को तो पसंद नहीं आता है. 

यह भी पढ़ें: Nothing Phone 3 लॉन्च, iPhone 16 जितनी कीमत पर मिलेंगे ये फीचर्स

फ्लैगशिप वाली कीमत है सिर्फ

बात करें Nothing Phone 3 की, तो कंपनी ने इसे 79,999 रुपये की शुरुआती कीमत पर लॉन्च किया है. ये कीमत फोन के 12GB RAM + 256GB स्टोरेज वेरिएंट की है. इस कीमत में आपको iPhone 16 और Samsung Galaxy S25 मिल जाते हैं. वैसे ये दोनों फिलहाल इससे भी कम कीमत पर मिल जाएंगे. दोनों ही फोन्स के मुकाबले Nothing Phone 3 कमजोर ब्रांड वैल्यू के साथ आता है. 

नहीं है कुछ नया

कंपनी ने Glyph इंटरफेस को भी Glyph Matrix से रिप्लेस कर दिया है. कंपनी इस फीचर को ऐसे टीज कर रही है, जैसे बहुत कुछ बड़ा अचीव कर लिया हो, लेकिन Lava के बजट फोन्स में भी आपको सेकेंडरी डिस्प्ले मिल जाती है. ये डिस्प्ले कई काम में इस्तेमाल की जा सकती है. वहीं डॉट मैट्रिक्स रियर पैनल पर ROG पिछले कई साल के ऑफर करता है. 

यह भी पढ़ें: OnePlus 13S Review: क्यों लोग इसे iPhone से कर रहे कंपेयर? 

नहीं मिलेगा फ्लैगशिप प्रोसेसर

प्रोसेसर की बात करें, तो 80 हजार रुपये के फोन में कंपनी कोई फ्लैगशिप प्रोसेसर नहीं दे रही है. वनप्लस अपने 55 हजार रुपये के फोन में भी Snapdragon 8 Elite प्रोसेसर देता है. जबकि नथिंग के फ्लैगशिप फोन में आपको Snapdragon 8s Gen 4 प्रोसेसर मिलता है. फोन मोटा और बॉक्सी दिख रहा है.

कुछ खास AI फीचर भी नहीं है  

बैटरी के मामले में भी कंपनी ने 5500mAh की बैटरी दी है, जबकि वनप्लस के फोन्स में आपको 6000mAh की बैटरी मिलती है. वहीं AI फीचर की बात करें, तो भी Google और Samsung कहीं ज्यादा बेहतर डील ऑफर करते हैं. कुल मिलाकर ये स्मार्टफोन हमें किसी भी मामले में एंड्रॉयड का iPhone बनता तो नहीं दिख रहा है. अब इसकी सेल ही बताएगी की लोगों को ये फोन कितना पसंद आ रहा है. अब सवाल है कि Nothing Phone 3 को कोई क्यों खरीदेगा. इसका जवाब कंपनी के पास बेहतर होगा.

Read Entire Article