Nothing ने अपना फ्लैगशिप Nothing Phone 3 लॉन्च कर दिया है. इस फोन को लेकर काफी हाईप थी, लेकिन लॉन्च के बाद मामला फीका नजर आ रहा हैे. डिजाइन को लेकर सोशल मीडिया पर कंपनी की ट्रोलिंग भी हो रही है. कुछ लोग कह रहे हैं कि फोन प्रोटोटाइप जैसा लग रहा है, जबकि कुछ लोगों का कहना है कि 80 हजार में मिडियोकर प्रोसेसर वाले फोन कोई क्यों लेगा?
TOPICS: