CUET UG के नए पैटर्न के अनुसार, अब छात्रों को अकाउंटेंसी के पेपर में यूनिट 5 या यूनिट 5 से संबंधित वैकल्पिक प्रश्नों में से किसी एक का चयन करने का विकल्प मिलेगा. जबकि यूनिट 1 से 4 तक की सामग्री पहले की तरह ही प्रश्न पत्र में शामिल रहेगी. यह संशोधित प्रश्न पत्र पैटर्न 22 मई 2025 से लागू किया जाएगा.
X
CUET UG Accounts Paper Pattern Changed
CUET UG 2025: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट अंडरग्रेजुएट (CUET UG) 2025 के अकाउंटेंसी विषय के प्रश्न पत्र पैटर्न में बदलाव किया है. यह बदलाव पाठ्यक्रम और प्रश्न पत्र के डिज़ाइन के बीच बेहतर तालमेल बनाने के लिए किया गया है. नए पैटर्न के अनुसार, अब छात्रों को अकाउंटेंसी के पेपर में यूनिट 5 या यूनिट 5 से संबंधित वैकल्पिक प्रश्नों में से किसी एक का चयन करने का विकल्प मिलेगा. जबकि यूनिट 1 से 4 तक की सामग्री पहले की तरह ही प्रश्न पत्र में शामिल रहेगी. यह संशोधित प्रश्न पत्र पैटर्न 22 मई 2025 से लागू किया जाएगा.
जो उम्मीदवार 13 मई से 16 मई के बीच अकाउंटेंसी पेपर दे चुके हैं, उन्हें एक विकल्प दिया जाएगा कि वे चाहें तो पहले दी गई परीक्षा को ही मान्य मान सकते हैं या फिर संशोधित प्रश्न पत्र पैटर्न के अनुसार दोबारा परीक्षा में शामिल हो सकते हैं. इस बारे में पात्र उम्मीदवारों को NTA की आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से जानकारी दी जाएगी.
वहीं, तकनीकी गड़बड़ी के चलते जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर स्थित वावूसा, रंगरेथ के काइट पॉलिटेक्निक परीक्षा केंद्र में 13 मई (शिफ्ट II) और 14 मई (शिफ्ट I और II) को आयोजित CUET UG परीक्षा रद्द कर दी गई है. इससे 76 से अधिक उम्मीदवार प्रभावित हुए हैं. इन छात्रों के लिए नई परीक्षा तिथियों की घोषणा अभी नहीं की गई है, लेकिन जल्द ही नए एडमिट कार्ड जारी किए जाएंगे.
CBT मोड में आयोजित की जा रही है परीक्षा
इस वर्ष CUET UG परीक्षा कंप्यूटर आधारित टेस्ट (CBT) मोड में आयोजित की जा रही है, जिसमें 13 भाषा विषय, 23 डोमेन-विशिष्ट विषय और एक सामान्य योग्यता परीक्षा सहित कुल 37 विषय शामिल हैं. यह परीक्षा भारत और कुछ अंतरराष्ट्रीय केंद्रों में कई शिफ्टों में हो रही है. उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे nta.ac.in और cuet.nta.nic.in पर नियमित रूप से विज़िट करते रहें और किसी भी प्रकार की समस्या होने पर 011-40759000 पर कॉल करें या cuet-ug@nta.ac.in पर ईमेल करें.