Oppo ने लॉन्च किए दो दमदार 5G फोन, मिलेगा 50MP का फ्रंट कैमरा

5 days ago 1

Oppo Reno 14 सीरीज लॉन्च हो गई है. इस सीरीज में कंपनी ने दो स्मार्टफोन Oppo Reno 14 और Reno 14 Pro 5G को लॉन्च किया है. प्रो वेरिएंट में कंपनी ने MediaTek Dimensity 8450 प्रोसेसर इस्तेमाल किया है, जबकि स्टैंडर्ड वेरिएंट में ब्रांड MediaTek Dimensity 8350 प्रोसेसर ऑफर करता है. 

दोनों ही वेरिएंट्स में बड़ी बैटरी मिलती है. स्टैंडर्ड मॉडल में 6000mAh की बैटरी और प्रो वर्जन में 6200mAh की बैटरी मिलती है. स्मार्टफोन्स ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप के साथ आते हैं. कंपनी इन फोन्स को चीन में पहले ही लॉन्च कर चुकी है. आइए जानते हैं इनकी डिटेल्स. 

कितनी है कीमत? 

Oppo Reno 14 Pro 5G दो कॉन्फिग्रेशन में आता है. स्मार्टफोन के 12GB RAM + 256GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 49,999 रुपये है. वहीं 12GB RAM + 512GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 54,999 रुपये है. ये डिवाइस पर्ल वॉइट और टाइटेनियम ग्रे कलर में आता है. 

यह भी पढ़ें: Oppo A5 5G लॉन्च, 6000mAh की बैटरी के साथ मिलता है एवरेज प्रोसेसर, इतनी है कीमत

वहीं स्टैंडर्ड वेरिएंट यानी Oppo Reno 14 5G की कीमत 37,999 रुपये से शुरू होती है. ये कीमत फोन के 8GB RAM + 256GB स्टोरेज वेरिएंट की है. फोन 12GB RAM + 256GB स्टोरेज और 12GB RAM + 512GB स्टोरेज में आता है, जिसकी कीमत 39,999 रुपये और 42,999 रुपये क्रमशः है. ये फोन ऐमेजॉन पर उपलब्ध होगा. वहीं रिटेल स्टोर्स पर ये 8 जुलाई से उपलब्ध होगा. 

क्या हैं स्पेसिफिकेशन्स? 

Oppo Reno 14 Pro 5G में 6.83-inch का OLED डिस्प्ले मिलता है, जो 120Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट के साथ आता है. इसमें Corning Gorilla Glass 7i प्रोटेक्शन मिलेगी. फोन Dimensity 8450 प्रोसेसर के साथ आता है. इसमें 50MP + 50MP + 50MP का ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिलेगा. 

यह भी पढ़ें: लॉन्च हुई भारत की पहली डिस्प्ले वाली Smart Ring, इतनी है कीमत

वहीं फ्रंट में कंपनी ने 50MP का सेल्फी कैमरा दिया है. हैंडसेट इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर, 6200mAh की बैटरी और 80W की चार्जिंग के साथ आता है. इसमें 50W की वायरलेस चार्जिंग भी मिलती है. 

Oppo Reno 14 5G की बात करें, तो इसमें 6.59-inch का OLED डिस्प्ले मिलता है, जो 120Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट और Corning Gorilla Glass 7i प्रोटेक्शन के साथ आता है. स्मार्टफोन Dimensity 8350 प्रोसेसर पर काम करता है. इसमें 50MP + 8MP + 50MP का ट्रिपल रियर और 50MP का फ्रंट कैमरा मिलता है. 

इसमें भी आपको इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर और टाइप-सी चार्जिंग सपोर्ट मिलता है. स्मार्टफोन को पावर देने के लिए 6000mAh की बैटरी दी गई है, जो 80W की चार्जिंग सपोर्ट करता है.

Read Entire Article