PAK की झूठ की फैक्ट्री का होगा पर्दाफाश... श्रीकांत शिंदे, संजय झा की टीम आज होगी विदेश रवाना, जानिए डिप्लोमैटिक स्ट्राइक का पूरा शेड्यूल

5 hours ago 1

जापान, सिंगापुर, दक्षिण कोरिया, मलेशिया और इंडोनेशिया में डेलिगेशन का नेतृत्व कर रहे जेडी(यू) लीडर संजय झा ने ब्रीफिंग के बाद पत्रकारों से बात करते हुए कहा, "ग्लोबल लीडर्स को उनका मैसेज होगा कि भारत ने तय कर लिया है कि अब बहुत हो गया."

X

सलमान खुर्शीद, संजय झा और श्रीकांत शिंदे

सलमान खुर्शीद, संजय झा और श्रीकांत शिंदे

भारत के 'ऑपरेशन सिंदूर' की ग्लोबल आउटरीच के लिए आज दो सर्वदलीय डेलिगेशन विदेश के लिए रवाना होगा. इससे पहले विदेश सचिव विक्रम मिसरी ने सात सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडलों में से तीन के सदस्यों, सांसदों और पूर्व सांसदों को जानकारी दी. पाकिस्तान में पलने वाले आतंकवाद के खिलाफ भारत के कड़े रुख को दुनिया के सामने रखने के लिए ये डेलिगेशन कई देशों की राजधानियों में जाएंगे.

संजय झा और श्रीकांत शिंदे के नेतृत्व में दो प्रतिनिधिमंडल आज रवाना होने वाले हैं. संजय झा का प्रतिनिधिमंडल सुबह 11.40 बजे जापान के लिए रवाना होगा, जबकि श्रीकांत शिंदे का प्रतिनिधिमंडल रात 9 बजे यूएई के लिए रवाना होगा.

सूत्रों के मुताबिक, विक्रम मिसरी ने कहा, "भारत शांति के लिए प्रतिबद्ध है, लेकिन वह अपनी सरजमीं पर किसी भी आतंकी हमले को बर्दाश्त नहीं करेगा और अपने 'न्यू नॉर्मल' तरीके के तहत जवाबी कार्रवाई करेगा." 

जापान, सिंगापुर, दक्षिण कोरिया, मलेशिया और इंडोनेशिया में डेलिगेशन का नेतृत्व कर रहे जेडी(यू) लीडर संजय झा ने ब्रीफिंग के बाद पत्रकारों से बात करते हुए कहा, "ग्लोबल लीडर्स को उनका मैसेज होगा कि भारत ने तय कर लिया है कि अब बहुत हो गया." उन्होंने कहा कि जब भी भारत ने आतंकवाद के खिलाफ कार्रवाई के उसके आश्वासन पर भरोसा किया है, तो पाकिस्तान ने बार-बार ऐसा व्यवहार किया है जैसे किसी चोर से अपने अपराध की जांच करने के लिए कहा गया हो.

संयुक्त अरब अमीरात और कई अफ्रीकी देशों में जाने के लिए तैयार डेलिगेशन का नेतृत्व कर रहे शिवसेना सांसद श्रीकांत शिंदे ने कहा कि वे न केवल भारत में बल्कि विदेशों में भी आतंकवादी हमलों में पाकिस्तान की संलिप्तता के सुबूत पेश करेंगे और मानवता के खिलाफ अपराधों में उसकी भूमिका पर चर्चा करेंगे.

Live TV

Read Entire Article