Photos: नेपाल में 'Gen-Z विद्रोह'... इंस्टा-वॉट्सऐप पर बैन लगाया तो संसद में घुसे युवा, कर्फ्यू लगाना पड़ा!

4 hours ago 1

nepal genz protets

भारत का पड़ोसी देश नेपाल एक बार फिर चर्चा में है. इस बार चर्चा की वजह है Gen Z. जी हां, वहां के Gen Z युवा सड़कों पर हैं और सड़कों पर आने की वजह है सरकार ने सभी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर बैन लगा दिया है. अब Gen Z युवा कह रहा है, आखिर हम करें तो करें क्या...
 

Photo: ITG

genz protest nepal

Gen Z पीढ़ी पूरी तरह से इंटरनेट, स्मार्टफोन और सोशल मीडिया के दौर में पली-बढ़ी है. बचपन से ही ऑनलाइन जानकारी, ऐप्स और टेक्नोलॉजी से जुड़े रहने वाले इन युवाओं के लिए सोशल मीडिया ही सब कुछ है. ये वो युवा हैं जिनकी शुरुआत सोशल मीडिया अपडेट से होती है. अब इस पर अचानक बैन लगने से युवाओं में आक्रोश है.

Photo: ITG

social media ban nepal

देश की नई युवा पीढ़ी ने नेपाल सरकार द्वारा सोशल मीडिया बैन किए जाने से लेकर भ्रष्टाचार तक के खिलाफ आज से प्रदर्शन शुरू किया गया है. Gen Z के लिए फेसबुक, इंस्टाग्राम, ट्विटर, यूट्यूब और टिकटॉक जैसी सोशल साइट्स केवल मनोरंजन का जरिया नहीं बल्कि पहचान और अभिव्यक्ति का मंच हैं. यही कारण है कि इस विरोध प्रदर्शन में हज़ारों युवा और बच्चे सड़क पर उतर आए हैं और सोशल मीडिया पर बैन हटाने की मांग कर रहे हैं.
 

Photo: ITG

social media ban protest nepal

प्रदर्शन के दौरान वहां की सरकार ने फोन और इंटरनेट सेवाएं बंद कर दी हैं, लेकिन युवा अपने प्रदर्शन से पीछे नहीं हट रहे हैं. जैसा कि Gen Z पीढ़ी में देखा गया है कि वे अपनी बात बेबाकी से सबके सामने रखते हैं. हर कोई एक ही आवाज़ में मांग कर रहा है, "सोशल मीडिया बैन हटाओ".

Photo: ITG
 

nepal gen z protest

इस पीढ़ी को अपनी आज़ादी सबसे प्यारी है. सोशल मीडिया युवाओं ने अन्य लोगों को जुड़ने का आह्वान किया और देखते देखते युवाओं की भीड़ जमा हो गई. असल में नेपाल सरकार के द्वारा फेसबुक, ट्विटर, वॉट्सऐप, यूट्यूब जैसे 26 सोशल मीडिया अकाउंट पर प्रतिबंध लगाने से नाराज़ युवाओं ने 8 सितंबर से 'Gen Z रिवॉल्यूशन' के नाम से प्रदर्शन शुरू किया है.

Photo: ITG
 

youth protest nepal

नेपाल में चल रहा 'Gen Z रिवॉल्यूशन' ने साल 2011 के मिस्र की युवा क्रांति की यादों को ताज़ा कर दिया है. दोनों ही आंदोलन की शुरुआत युवाओं ने की थी और कहीं ना कहीं सोशल मीडिया जरिया रहा था. 18 दिनों तक लगातार विरोध के बाद, 11 फरवरी 2011 को मुबारक ने इस्तीफा दे दिया, जिससे तानाशाही सरकार गिर गई थी. अब देखना होगा कि यहां युवाओं के विरोध के बाद नेपाल सरकार बैन का फैसला वापस लेती है या नहीं.

Photo: ITG

Gen z revolution nepal

मिस्र में साल 2011 में युवाओं ने बेरोज़गारी, भ्रष्टाचार और राजनीतिक स्वतंत्रता की कमी के खिलाफ आवाज़ उठाई थी. उस दौरान वहां लाखों की संख्या में युवा इकट्ठा हुए थे और सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया था. सभी युवा सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स के ज़रिए एक-दूसरे से जुड़े थे. जबकि नेपाल में नई पीढ़ी सोशल मीडिया बैन और सरकारी नीतियों से नाराज़ होकर सड़कों पर उतरी है.

Photo: ITG
 

gen z revolution nepal photos video

दोनों आंदोलनों में सोशल मीडिया का किरदार बेहद अहम रहा. मिस्र में यही सोशल मीडिया लोगों को जोड़ने और सरकार के खिलाफ माहौल बनाने का जरिया बना था. वहीं, नेपाल में सोशल मीडिया पर बैन ही विरोध की सबसे बड़ी वजह बन गया. वहां भी एक आवाह्न पर युवा विरोध के लिए एकजुट हो गए थे.

Photo: ITG

gen z insta facebook ban

Gen Z ने रील्स और शॉर्ट वीडियो कल्चर को बढ़ावा दिया है. टिकटॉक पर प्रतिबंध लगने के बाद, इंस्टाग्राम रील्स ही देश और दुनिया में उनकी पसंदीदा कंटेंट प्लैटफ़ॉर्म बन गई. इस पीढ़ी के कई युवा ब्लॉगिंग, रील्स और अन्य डिजिटल कंटेंट क्रिएशन के जरिए अपनी आजीविका कमाते हैं. इसलिए, अगर ये प्लेटफ़ॉर्म्स बंद हो जाएं या बैन लागू किया जाए, तो निश्चित ही उनकी इनकम और करियर पर बड़ा असर पड़ सकता है.

Photo: ITG

Read Entire Article