प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जापान से चीन के लिए रवाना हो गए हैं। वे शंघाई सहयोग संगठन (एससीओ) शिखर सम्मेलन में शामिल होने के लिए बिनहाई इंटरनेशनल एयरपोर्ट पहुंचेंगे. यह बताया जा रहा है कि कल चीन के राष्ट्रपति जिनपिंग से उनकी मुलाकात होगी. सोमवार को रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से भी मुलाकात की पूरी उम्मीद है. जापान दौरे के दौरान प्रधानमंत्री ने व्यापार और बुलेट ट्रेन की सवारी सहित कई पहलुओं पर बात की थी.
TOPICS: