यूपी में बाढ़ का सितम! वृंदावन में जलजमाव के बावजूद परिक्रमा करते दिखे श्रद्धालु

4 hours ago 1

उत्तर प्रदेश के कई शहरों में बाढ़ जैसे हालात बने हुए हैं. मथुरा और मुरादाबाद में यमुना नदी का पानी रिहायशी इलाकों और सड़कों पर भर गया है, जिससे आम रास्ते नदी की तरह दिख रहे हैं. वृंदावन में परिक्रमा मार्ग पर पानी इतना है कि श्रद्धालुओं को घुटनों से ऊपर तक पानी में परिक्रमा करनी पड़ रही है.

Read Entire Article