PM मोदी ने टोक्यों में जापान के 16 प्रांतों के गवर्नरों से की मुलाकात

1 week ago 1

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जापान दौरे का आज दूसरा दिन है. उन्होंने टोक्यो में जापान के 16 प्रांतों के गवर्नरों से मुलाकात की. इस दौरान भारतीय राज्यों और जापान के प्रांतों के बीच तकनीकी खोज, निवेश, स्किल्स और स्टार्टअप पर बात हुई. मोदी आज ही चीन के दौरे पर रवाना हो जाएंगे. चीन में एससीओ की मीटिंग होनी है.

Read Entire Article