Portronics NOVA स्पीकर लॉन्च, कम कीमत में मिलेगा दमदार साउंड

6 days ago 2

Portronics ने भारतीय बाजार में नया स्पीकर लॉन्च कर दिया है, जो दमदार फीचर्स के साथ आता है. इसमें आपको 40W का साउंड मिलता है. ये स्पीकर सिलेंड्रिकल शेप में आता है और इसमें RGB लाइट्स मिलती हैं. इस पोर्टेबल स्पीकर को आप कहीं भी इस्तेमाल कर सकते हैं. कंपनी की मानें, तो सिंगल चार्ज में ये डिवाइस 5 घंटे तक का प्लेबैक टाइम ऑफर करता है.

X

Portronics NOVA स्पीकर में RGB लाइट्स मिलती हैं.

Portronics NOVA स्पीकर में RGB लाइट्स मिलती हैं.

Portronics ने भारतीय बाजार में नया पोर्टेबल स्पीकर NOVA लॉन्च कर दिया है. ये स्पीकर सिलेंड्रिकल शेप में आता है, जिसमें टेक्स्चर्ड सर्फेस और कॉम्पैक्ट साइज मिलेगा. इस स्पीकर को कही भी ले जाना आसान है. डिजाइन की वजह से इसमें अच्छी ग्रीप मिलेगी. 

ये डिवाइस RGB लाइट्स के साथ आता है, जो म्यूजिक के साथ सिंक होती है. इससे आपको म्यूजिक के साथ ही बेहतर साउंडर एक्सपीरियंस भी मिलेगा. कंपनी की मानें, तो स्पीकर स्प्लैश रेजिस्टेंट है. आइए जानते हैं इस स्पीकर की खास बातें.

क्या है इस स्पीकर में खास? 

Portronics NOVA में डुअल पैसिव रेडिएटर का इस्तेमाल किया गया है, जो HD स्पीकर के साथ आते हैं. ये स्पीकर 40W का साउंड आउटपुट ऑफर करते हैं. कंपनी का कहना है कि ये सेटअप बेस को बूस्ट करता है और शोर को कम करता है, जिसकी वजह से क्लियर और बैलेंस्ड साउंड मिलता है. 

यह भी पढ़ें: Portronics Zifro Review: कम बजट में प्रीमियम हेयर ड्रायर वाला मजा, कितना सही रहेगा खरीदना?

इसमें टाइप-सी चार्जिंग पोर्ट दिया गया है, जो 5 घंटे तक का प्ले टाइम ऑफर करता है. डिवाइस को कंट्रोल के लिए इस पर ही बटन्स दी गई हैं, जिसकी मदद से आप वॉल्यूम कंट्रोल, ट्रैक सलेक्शन और प्लेबैक को कंट्रोल कर सकते हैं. कनेक्टिविटी के लिए Bluetooth 5.3, AUX-IN और USB-IN का ऑप्शन मिलता है. 

क्या हैं स्पेसिफिकेशन्स? 

  • 40W का साउंड आउटपुट 
  • डुअल पैसिव रेडिएटर और HD स्पीकर 
  • बिल्ट-इन RGB लाइट्स 
  • Bluetooth 5.3 कनेक्टिविटी 
  • 5 घंटे का प्लेटाइम
  • टाइप-सी चार्जिंग पोर्ट 
  • TWS सपोर्ट 
  • बिल्ट-इन माइक्रोफोन और हैंडफ्री कॉलिंग 

यह भी पढ़ें: Portronics Freedom Fold 3 Review: एक साथ तीन डिवाइस होंगे चार्ज, बड़े काम का है वायरलेस चार्जर

कीमत और उपलब्धता 

Portronics NOVA को आप ब्लैक कलर में खरीद सकते हैं. कंपनी ने इसे 2799 रुपये के इंट्रोडक्ट्री प्राइस पर लॉन्च किया है. हालांकि, सीमित समय के लिए आप Portronics NOVA को 2599 रुपये में Amazon से खरीद सकते हैं. ये डिवाइस कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट पर भी उपलब्ध है.

Live TV

Read Entire Article