Samsung ने अपने होम अप्लायंस प्रोडक्ट लाइन-अप को एक्सपैंड किया है. इस एक्सपेंशन के तहत कंपनी ने Bespoke AI फीचर वाली वॉशिंग मशीन लॉन्च की है. ये वॉशिंग मशीन टॉप लोड ऑटोमेटिक है, जिसे आप 8 किलोग्राम, 10KG, 12KG और 14KG कैपेसिटी में खरीद सकते हैं. कंपनी ने इसे मल्टीपल कलर ऑप्शन में लॉन्च किया है.
वॉशिंग मशीन ब्लैक कैवियार, लैवेंडर ग्रे और हाल में इंड्रोड्यूस हुए डीप चारकोल और ब्रश्ड नेवी कलर में आती है. Samsung Bespoke AI टॉप लोड वॉशिंग मशीन में आपको कई सारे फीचर्स भी मिलते हैं. आइए जानते हैं इसकी डिटेल्स.
कीमत और उपलब्धता
Samsung Bespoke AI टॉप लोड वॉशिंग मशीन 20 साल की वारंटी के साथ आती है. ये वारंटी डिजिटल इन्वर्टर मोटर पर मिलती है. वॉशिंग मशीन को आप 8KG, 10KG, 12KG और 14KG के ऑप्शन में खरीद सकते हैं. इस वॉशिंग मशीन की कीमत 24,490 रुपये से शुरू होती है. कंज्यूमर्स इसे सैमसंग रिटेल स्टोर, कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट Samsung.com और प्रमुख रिटेल ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म्स से खरीद सकते हैं.
यह भी पढ़ें: Samsung के फ्लैगशिप फोन पर बंपर ऑफर, कई हजार रुपये हुआ सस्ता
क्या हैं स्पेसिफिकेशन्स?
Samsung Bespoke AI टॉप लोड वॉशिंग मशीन में AI वॉश फीचर दिया गया है. इस फीचर की मदद से मशीन कपड़े के फैब्रिक को डिटेक्ट करके उन्हें वॉश करती है. इतना ही नहीं मशीन ऑटोमेटिक कपड़ों का वजन करके जरूरी सेटिंग या मोड का इस्तेमाल करती है. यानी आपको सिर्फ अपने कपड़े धुलने के लिए मशीन में डालने हैं और आगे की सेटिंग मशीन खुद कर लेगी.
यह भी पढ़ें: Samsung Galaxy S25 Edge लॉन्च के बाद कंपनी ले सकती है बड़ा फैसला, बंद होगा ये स्मार्टफोन?
इसमें आपको Eco Bubble, Hygiene Steam (इन-बिल्ट हीटर), सुपर स्पीड, AI एनर्जी मोड और स्मार्टथिंग्स इंटीग्रेशन, AI VRT+ जैसे फीचर्स मिलते हैं. कंपनी का कहना है कि मशीन बेहतरीन हाइजीन के साथ फैब्रिक प्रोटेक्शन जैसे फीचर्स के साथ आती है.
ब्रांड की मानें तो Eco Bubble टेक्नोलॉजी की वजह से 20 परसेंट बेहतर फैब्रिक केयर मिलती है. डीप क्लीनिंग और हाइजीन स्टीम के लिए इसमें इन-बिल्ट हीटर मिलता है. कंपनी का कहना है कि ये हीटर 99.9 परसेंट बैक्टीरिया को रिमूव करता है. मशीन एक वॉश साइकिल को 29 मिनट में पूरा कर लेती है.