SDM को जान से मारने की धमकी, तंजील अहमद हत्याकांड का हवाला देकर मांगी 15 लाख की फिरौती

9 hours ago 1

उत्तर प्रदेश के बिजनौर जनपद के धामपुर में तैनात SDM रीतु रानी को अज्ञात नंबर से जान से मारने की धमकी मिली है. धमकी देने वाले ने तंजील अहमद हत्याकांड का जिक्र करते हुए 15 लाख रुपये की फिरौती की मांग की. पीड़िता ने कोतवाली धामपुर में शिकायत दर्ज कराई. पुलिस पर अब तक कोई ठोस कार्रवाई न होने पर सवाल उठ रहे हैं.

X

 Ritik Rajput/ITG)

SDM रीतु रानी को मिली जान से मारने की धमकी (Photo: Ritik Rajput/ITG)

बिजनौर. उत्तर प्रदेश के बिजनौर जिले से एक गंभीर मामला सामने आया है. धामपुर तहसील में तैनात उपजिलाधिकारी (SDM) रीतु रानी को उनके सरकारी सीयूजी नंबर पर जान से मारने की धमकी दी गई है. धमकी देने वाले ने तंजील अहमद हत्याकांड का जिक्र करते हुए 15 लाख रुपये की फिरौती की मांग की है.

घटना 24 जुलाई को दोपहर करीब 2:50 बजे की है. एक अज्ञात व्यक्ति ने मोबाइल नंबर 467264XXXXX से एसडीएम के नंबर 94544XXXXX पर धमकी भरे कई मैसेज और तस्वीरें भेजीं. एक मैसेज में साफ तौर पर लिखा था - "जान बचानी है तो पैसे भेजो".

आरोपी ने अलग-अलग नंबर और बारकोड भेजकर फिरौती की रकम की डिमांड की. इस घटना को गंभीरता से लेते हुए SDM रीतु रानी ने कोतवाली धामपुर में शिकायत दर्ज कराई है. उन्होंने धमकी भरे मैसेज और बारकोड की तस्वीरें बतौर साक्ष्य भी पुलिस को सौंपी हैं.

इस घटना से धामपुर और आसपास के अधिकारियों में दहशत का माहौल है. लोगों में यह सवाल उठ रहा है कि जब एक वरिष्ठ सरकारी अधिकारी सुरक्षित नहीं, तो आम नागरिकों की सुरक्षा की क्या गारंटी है.

फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है. लेकिन अभी तक किसी गिरफ्तारी की पुष्टि नहीं हुई है. उम्मीद की जा रही है कि साइबर सेल और एसओजी इस मामले में जल्द कार्रवाई करेंगी.
 

---- समाप्त ----

Live TV

Read Entire Article