इस हफ्ते अमेरिका राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने एक डिनर का आयोजन किया था. इस डिनर में उन्होंने सिलिकॉन वैली के तमाम दिग्गजों को इन्वाइट किया था. इस कार्यक्रम का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें मार्क जकरबर्ग सॉरी बोलते हुए दिख रहे हैं. मार्क डोनाल्ड ट्रंप से माफी मांग रहे हैं. आइए जानते हैं ऐसा क्या हुआ, जिसकी वजह से मार्क ने ट्रंप से माफी मांगी.
X
वॉइट हाउस में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने डिनर पर मार्क जकरबर्ग समेत दूसरे टेक दिग्गजों को बुलाया था. (Photo: Reuters)
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने गुरुवार को वॉइट हाउस में एक डिनर का आयोजन किया. सिलिकॉन वैली के CEOs के साथ हुए इस डिनर में अमेरिकी राष्ट्रपति के साथ टेबल पर कई बड़ी हस्तियां नजर आईं. डिनर में मेटा के मार्क जकरबर्ग से लेकर गूगल के को-फाउंडर सर्गी ब्रिन तक के दिग्गज शामिल हुए हैं.
सिलिकॉन वैली के CEOs के साथ हुए इस डिनर में डोनाल्ड ट्रंप का फोकस अमेरिका में निवेश पर था. इस बैठक में Meta CEO Mark Zuckerberg ने अमेरिका में बड़ा निवेश करने का ऐलान कर दिया. हालांकि, इस कहानी में बाद में नया मोड आ गया.
क्या हुआ था?
दरअसल, रात के वक्त मार्क जकरबर्ग डिनर टेबल पर टिम कुक, बिल गेट्स और सुंदर पिचाई समेत दूसरे दिग्गजों के साथ बैठे हुए थे. उसी वक्त ट्रंप ने सवाल किया कि मार्क आप अमेरिका में अगले कुछ सालों में कितना निवेश करने वाले हैं.
यह भी पढ़ें: Elon Musk को मिलेगी 1 ट्रिलियन डॉलर की सैलरी, पूरी करनी होगी ये शर्त
डोनाल्ड ट्रंप के इस सवाल के बाद मार्क जकरबर्ग ने जवाब दिया, 'ओह, मुझे लगता है कि ये संभवतः 600 अरब डॉलर होगा, जो हम अमेरिका में 2028 तक निवेश करेंगे.' ट्रंप ने उनकी सराहना करते हुए कहा, 'ये काफी ज्यादा है, मार्क ये बहुत ही शानदार है कि आप हमारे साथ हैं.'
यह भी पढ़ें: ट्रंप ने नहीं किया इन्वाइट या कुछ और है वजह? डिनर में क्यों नहीं पहुंचे Elon Musk
सफाई देते दिखे ट्रंप
इसके कुछ देर बाद ही मार्क जकरबर्ग राष्ट्रपति ट्रंप को सफाई देते हुए नजर आए. उनकी ये बातचीत माइक ऑन होने की वजह से सभी ने सुन ली. मार्क जकरबर्ग ने कहा, 'माफी करिएगा, मैं तैयार नहीं था... मैं नहीं जानता आप कौन-सा नंबर सुनना चाहते थे.' इसके बाद ट्रंप हंसने लगते हैं.
Mark Zuckerberg says that Facebook plans to spend at least $600 billion in the US in the coming years, following a question by Donald Trump.
Zuckerberg is later caught on a hot mic saying, "Sorry, I wasn't sure what number you wanted to go with."
🤡 pic.twitter.com/vLvXRAwZ66
इसके अलावा एक रिपोर्ट ने जब मार्क से UK में फ्री-स्पीच का सवाल किया तो ट्रंप ने इस पर भी मजाक किया. उन्होंने कहा कि ये आपके पॉलिटिकल करियर की शुरुआत है. इसके जवाब में जुकरबर्ग ने कहा, 'नहीं, ये नहीं.'
---- समाप्त ----