Ubon SP 38 Rockstar: कम बजट वाला पार्टी स्पीकर, करने होंगे कुछ कॉम्प्रोमाइज

6 days ago 1

घर में पार्टी के लिए एक स्पीकर चाहते हैं, तो आपको कई ऑप्शन मिल जाएंगे. हालांकि, बजट कम हो, तो ऑप्शन भी सीमित हो जाते हैं. अगर आप एक बैटरी वाला पार्टी स्पीकर खरीदना चाहते हैं, तो ऑप्शन और भी कम हो जाते हैं. ऐसा ही एक स्पीकर हम पिछले कुछ वक्त से इस्तेमाल कर रहे हैं. 

हम बात कर रहे हैं Ubon SP 38 Rockstar की. ये ब्रांड का लेटेस्ट स्पीकर है, जो 30W के साउंड आउटपुट के साथ आता है. इसमें RGB लाइट्स मिलती हैं. सवाल ये है कि क्या आपको इस ब्रांड का स्पीकर खरीदना चाहिए. इसका जवाब हम इस रिव्यू में जानेंगे. 

डिजाइन कैसा है? 

Ubon SP 38 Rockstar का डिजाइन भी किसी दूसरे पार्टी स्पीकर जैसा है. इसमें RGB लाइट्स मिलती हैं, जिन्हें आप कंट्रोल भी कर सकते हैं. यानी आप इसका कलर चेंज कर सकते हैं और चाहें, तो ऑफ भी कर सकते हैं. इसके अलावा स्पीकर के साथ आपको एक माइक भी मिलता है, जो बेहतरीन है. 

UBON SP-38

इसके साथ आपको जरूरी केबल्स तो मिलते हैं, लेकिन चार्जिंग के लिए कोई एडाप्टर नहीं दिया गया है. स्पीकर की बिल्ड क्वालिटी देखने में ठीक-ठाक है. हालांकि, ये किसी IP रेटिंग के साथ नहीं आता है. इसमें फोन को होल्ड करने के लिए स्पेस भी दिया गया है. कुल मिलाकर ये अपने बजट के हिसाब से ठीक लगता है. 

यह भी पढ़ें: OnePlus 13S Review: क्यों लोग इसे iPhone से कर रहे कंपेयर? 

परफॉर्मेंस कैसी है? 

Ubon SP 38 Rockstar में 4-inch का स्पीकर दिया गया है, जो 30W का साउंड आउटपुट देता है. स्पीकर लाउड है, लेकिन इसका ये मतलब नहीं है कि इसमें बेस्ट एक्सपीरियंस मिलेगा. स्पीकर अच्छा साउंड प्रोड्यूस करता है, जो क्रिस्प और बेस से भरा हुआ है. 

इसके साथ रिमोट भी मिलता है, जिससे आप इसे कंट्रोल कर सकते हैं. हालांकि, रिमोट की क्वालिटी अच्छी नहीं है और लॉन्ग टर्म में शायद से सर्वाइव भी ना कर पाए. रिमोट दूर से काम नहीं करता है और इसे इस्तेमाल करने के लिए आपको स्पीकर के बहुत करीब जाना होगा. 

UBON SP-38

अच्छी बात ये है कि स्पीकर को यूज करने के लिए तमाम कंट्रोल्स उस पर ही मिलते हैं. आप इसे बिना किसी दिक्कत के इन बटन्स के जरिए कंट्रोल कर पाएंगे. ऑडियो एक्सपीरियंस की बात करें, तो इसमें आपको ठीक-ठाक एक्सपीरियंस मिलता है. 

बैटरी और रियल लाइफ एक्सपीरियंस

ये बेस्ट तो नहीं कहा जा सकता, लेकिन जिस बजट में ये डिवाइस आता है, उसमें बुरा भी नहीं है. सिंगल चार्ज में आप इस स्पीकर को RGB लाइट्स के साथ 2 से 3 घंटे इस्तेमाल कर सकते हैं. निश्चित रूप से लाइट्स को ऑफ कर दें, तो बैटरी लाइफ बढ़ जाएगी. हालांकि, इसे चार्ज होने में काफी ज्यादा वक्त लगता है. इसमें आपको फास्ट चार्जिंग नहीं मिलेगी. साउंड एक्सपीरियंस को एडजस्ट किया जा सकता है.

यह भी पढ़ें: Alcatel V3 Ultra 5G Review: 'चार डिस्प्ले' वाला फोन क्या करा पाएगा कंपनी का कमबैक

इसके लिए आपको अलग-अलग मोड्स दिए गए हैं, जो बेहतरीन तरीके से काम करते हैं. साथ ही आपको एक माइक दिया गया है, जो अच्छी तरह से कनेक्टेड रहता है और उसमें भी आपको वायस चेंज करने का विकल्प मिलेगा. ये माइक भी आपको चार्ज करना होता है और इसे होल्ड करने का स्पेस भी स्पीकर में ही है. कुल मिलाकर ये स्पीकर कम बजट वाले कंज्यूमर्स के लिए अच्छा ऑप्शन बन सकता है. 

UBON SP-38

बॉटम लाइन 

अगर आपका बजट कम है और आप एक पार्टी स्पीकर चाहते हैं, जो ठीक-ठाक हो, तो Ubon SP 38 Rockstar एक अच्छा ऑप्शन बन सकता है. इस स्पीकर में आपको कई मोड्स, RGB लाइट्स, माइक और बैटरी बैकअप जैसी तमाम चीजें मिलती हैं. 

ये स्पीकर 2899 रुपये की कीमत में आता है. अगर आप मैक्सिमम वॉल्यूम पर स्पीकर यूज करेंगे, तो भी साउंड क्लियर आता है. हालांकि, ऐसा हर मोड में नहीं होता है. कुछ मोड्स में क्लैरिटी नहीं आती है. इसमें आपको कोई IP रेटिंग नहीं मिलती है. स्पीकर की बैटरी लाइफ एवरेज है और रिमोट की क्वालिटी अच्छी नहीं है. ओवरऑल ये प्रोडक्ट बिना रिमोट के ज्यादा बेहतर लगता है.

आज तक रेटिंग- 9/10

Read Entire Article