UP: बीच बाजार टूटकर गिरा हाईटेंशन लाइन का तार, मची भगदड़, चपेट में आने से एक व्यक्ति की मौत- Video

6 days ago 1

उत्तर प्रदेश के जालौन के कोंच कस्बे में लाइव मौत का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है. जहां व्यस्त इलाके में हाईटेंशन लाइन का तार टूटकर सड़क पर गिर गया. जिससे सड़क पर अफरा-तफरी मच गई. जब तक बिजली काटने के लिए विभाग को सूचना दी गई. तब तक करंट की चपेट में आने से एक व्यक्ति की मौत हो गई. फिलहाल सूचना पर पहुंची पुलिस ने मृतक का शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजवा दिया है. 

जानकारी के अनुसार जालौन के कोंच कस्बे में भरे बाजार में सड़क के ऊपर से निकलने वाला बिजली का हाईटेंशन तार अचानक टूटकर गिर गया. जिसकी चपेट में आने से अनूप गुर्जर नामक व्यक्ति की दर्दनाक मौत हो गई. हादसे के समय अनूप पानी पूरी खा रहे थे. तभी वहां हाईटेंशन लाइन में फाल्ट हुआ और तेज़ आवाज़ के साथ तार गिर गया. जिससे बाजार में अफरातफरी मच गई.

यह भी पढ़ें: 2000 KM का सफर, बारी-बारी चलानी थी कार, एक झपकी ने छीन ली 6 जिंदगियां... जालौन रोड एक्सीडेंट की पूरी कहानी

तार गिरने से लोग यहां-वहां भागने लगे. आवाज़ सुनकर अनूप गुर्जर भी भागे उसी समय तार की चपेट में आ गए. 11 हज़ार की हाईटेंशन लाइन होने के कारण अनूप का शरीर झुलस गया. हालांकि लोगों ने तुरंत बिजली स्टेशन को सूचना देकर बिजली की लाइन बंद करवाई और पुलिस को सूचना दी. जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और अनूप को अस्पताल पहुंचाया, तब तक उनकी मौत हो गई थी.

फिलहाल पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया है. उधर बिजली विभाग के अधिकारी तार गिरने के कारणों का पता लगाने का प्रयास कर रहे हैं. विभाग की लापरवाही का अंदाज़ा इस बात से लगाया जा सकता है कि हाईटेंशन लाइन में बार-बार फॉल्ट हो रहा था. इसकी शिकायत स्थानीय लोगों ने संबंधित अधिकारियों को भी दी थी. बावजूद इसके तार को दुरुस्त नहीं कराया गया था.  

Live TV

Read Entire Article