UP में पुलिस हिरासत में युवक की मौत, परिजनों ने लगाया थर्ड डिग्री टॉर्चर का आरोप

2 hours ago 1

उत्तर प्रदेश के एटा में पुलिस हिरासत में 23 साल के युवक की संदिग्ध मौत का मामला सामने आया है. युवक की पहचान सत्यवीर कुमार के रूप में हुई, जिसे एक लापता लड़की के मामले में पूछताछ के लिए बुलाया गया था, परिजनों का आरोप है कि पुलिस ने थर्ड डिग्री टॉर्चर किया, जिससे घर लौटने के बाद उसकी मौत हो गई. मामले की जांच के लिए विशेष टीम गठित की गई है.

X

 Representational )

पुलिस हिरासत में युवक की हुई मौत (Photo: Representational )

उत्तर प्रदेश के एटा जिले से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, जहां 23 साल के युवक की मौत पुलिस हिरासत के कुछ घंटों बाद हो गई. मृतक की पहचान सत्यवीर कुमार के रूप में हुई है, जो चंद्रभानपुर गांव का रहने वाला था. पुलिस ने उसे शुक्रवार को मार्च में लापता हुई एक लड़की के मामले में पूछताछ के लिए बुलाया था.

पुलिस का दावा है कि पूछताछ के बाद सत्यवीर को छोड़ दिया गया था और उसने घर जाकर आत्महत्या कर ली लेकिन परिवार इस दावे को खारिज कर रहा है. पीड़ित परिवार का कहना है कि सत्यवीर को थाने में थर्ड डिग्री टॉर्चर दिया गया, जिसके चलते वह गंभीर रूप से घायल हो गया और घर लौटने के कुछ ही समय बाद उसकी मौत हो गई.

परिवार ने पुलिसकर्मियों पर क्या आरोप लगाए ?

परिजनों ने संबंधित पुलिसकर्मियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है. इसके बाद सब-इंस्पेक्टर सुरेंद्र सिंह, कांस्टेबल शाहिद अली और तीन अज्ञात पुलिसकर्मियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है.

जिले के एसपी श्याम नारायण सिंह ने बताया कि आरोपी सब-इंस्पेक्टर और कांस्टेबल को पुलिस लाइन भेज दिया गया है और पूरे मामले की जांच के लिए एक अपर पुलिस अधीक्षक रैंक के अधिकारी को जिम्मेदारी दी गई है.

जिला मजिस्ट्रेट प्रेम रंजन सिंह ने भी घटना की गंभीरता को देखते हुए विशेष जांच टीम का गठन किया है. पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के सही कारणों का पता चल सकेगा. थाने के सीसीटीवी फुटेज की भी जांच की जाएगी. स्थिति की संवेदनशीलता को देखते हुए प्रशासन ने मृतक के घर के आसपास अतिरिक्त पुलिस बल तैनात कर दिया है.
 

---- समाप्त ----

Live TV

Read Entire Article