उत्तर प्रदेश के मेरठ में नशे में धुत एक युवक ने मेरठ कैंट रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर-1 पर अपनी कार दौड़ा दी. उसी दौरान वहां से एक ट्रेन गुजर रही थी और ट्रेन के साथ कार दौड़ा रहे युवक को देखकर यात्री दंग रह गए. घटना का वीडियो वायरल हो रहा है. इस दौरान युवक ने कार से प्लेटफार्म पर लगी कई बेंचें तोड़ दीं. किसी तरह युवक को रोका गया और रेलवे पुलिस के हवाले कर दिया गया.
दरअसल, आरोपी खुद को फौजी और अपना नाम संदीप बता रहा है. घटना शुक्रवार रात की है. संदीप बागपत का रहने वाला बताया जा रहा है. वह अचानक ऑल्टो कार में सवार होकर प्लेटफार्म नंबर एक पर पहुंचा. कार कई बेंचों को तोड़ते हुए आगे बढ़ी तो वहां मौजूद लोग इधर-उधर भागने लगे.
यह भी पढ़ें: मेरठ: मामूली विवाद में चाकू से गोदकर युवक की हत्या, आरोपियों की तलाश में जुटी पुलिस
लोगों ने किसी तरह कार को घेर लिया और आरोपी युवक को जबरन कार से बाहर निकाला. फिर रेलवे पुलिस के हवाले कर दिया. यह पूरी घटना मोबाइल कैमरे में कैद हो गई, जो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, युवक पूरी तरह नशे में था.
देखें वीडियो...
घटना के समय उसकी हरकतें बेहद असामान्य और खतरनाक थीं. पुलिस ने उसे हिरासत में ले लिया है और मेडिकल परीक्षण कराया जा रहा है. इस घटना ने रेलवे स्टेशन की सुरक्षा पर भी सवाल खड़े कर दिए हैं. सवाल उठ रहा है कि सुरक्षा के इतने दावों के बावजूद कोई शख्स कैसे कार लेकर सीधे प्लेटफॉर्म तक पहुंच गया.
फिलहाल, रेलवे पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है और मामले की जांच की जा रही है.
---- समाप्त ----