यशस्वी ने शतक जड़कर रवि शास्त्री को पछाड़ा, भारतीय टीम ने भी बना दिया खास रिकॉर्ड

3 hours ago 1

इंग्लैंड के खिलाफ लंदन के ओवल क्रिकेट ग्राउंड पर जारी टेस्ट मैच में भारतीय बल्लेबाजों ने दूसरी पारी में शानदार प्रदर्शन किया है. भारत की ओर से दूसरी पारी में सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल शतक जड़ने में सफल रहे. यशस्वी ने 164 गेंदों पर 118 रन बनाए, जिसमें 14 चौके और 2 छक्के शामिल रहे. यशस्वी के टेस्ट करियर का ये छठा शतक रहा. खास बात यह है कि 6 में से चार शतक तो यशस्वी ने इंग्लैंड के खिलाफ बनाए हैं.

23 साल की उम्र में भारत की ओर से यशस्वी जायसवाल से ज्यादा टेस्ट शतक सचिन तेंदुलकर (11) ही लगा पाए थे. यशस्वी ने रवि शास्त्री को पछाड़ दिया है, जिन्होंने इस उम्र तक 5 टेस्ट शतक जड़े थे. 23 साल या उससे कम की उम्र में सबसे ज्यादा टेस्ट शतक लगाने वाले सलामी बल्लेबाजों में यशस्वी जायसवाल दूसरे नंबर पर हैं. इस मामले में साउथ अफ्रीका के ग्रीम स्मिथ टॉप पर हैं, जिन्होंने 7 टेस्ट शतक जड़े थे.

देखा जाए तो भारतीय टीम की ओर से मौजूदा टेस्ट सीरीज में 12 शतक बने हैं. पहली बार ऐसा हुआ, जब भारत की ओर से एक टेस्ट सीरीज में इतने शतक लगाए गए हैं. अगर भारत की ओर से एक और शतक बनता  है तो शुभमन ब्रिगेड वर्ल्ड रिकॉर्ड बना देगी. अब तक एक टेस्ट सीरीज में किसी टीम की ओर से 12 से ज्यादा टेस्ट शतक नहीं बने हैं.

टेस्ट सीरीज में किसी टीम की ओर से सर्वाधिक शतक
12- ऑस्ट्रेलिया vs वेस्टइंडीज, 1955 (विदेश में, 5 टेस्ट)
12- पाकिस्तान vs भारत, 1982/83 (घर में, 6 टेस्ट)
12- साउथ अफ्रीका vs वेस्टइंडीज, 2003/04 (घर में, 4 टेस्ट)
12- भारत vs इंग्लैंड, 2025 (विदेश में, 5 टेस्ट)*

एक टेस्ट सीरीज में सर्वाधिक शतक
21- ऑस्ट्रेलिया vs वेस्टइंडीज, 1955
20- वेस्टइंडीज vs साउथ अफ्रीका, 2003/04
19- भारत vs इंग्लैंड, 2025*

इंग्लैंड के खिलाफ जारी टेस्ट सीरीज में जायसवाल के 72.9 प्रतिशत रन ऑफ साइड से आए, जो किसी सीरीज में 300 या उससे ज्यादा रन बनाने वाले बैटर के लिए सर्वाधिक है. उनके 64.3 प्रतिशत रन बिहाइंड स्क्वायर आए हैं, जो एक टेस्ट सीरीज में 300 या उससे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों में सर्वाधिक रहा. यशस्वी ने  टेस्ट सीरीज में कुल 10 पारियां खेलीं, जिसमें उन्होंने 41.10 की औसत से 411 रन बनाए. इस दौरान उनके बल्ले से दो शतक और दो अर्धशतक निकले.

---- समाप्त ----

Live TV

Read Entire Article