बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री और नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने मतदाता सूची से नाम हटाए जाने का दावा किया था, उसे चुनाव आयोग ने सिरे से खारिज कर दिया है. आयोग की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक, तेजस्वी यादव का नाम मतदाता सूची में मौजूद है और उन्होंने 2020 के विधानसभा चुनाव के नामांकन में जिस EPIC संख्या (RAB0456228) का उल्लेख किया था, वही अब भी मान्य और दर्ज है.
2015 की मतदाता सूची का जिक्र
चुनाव आयोग ने कहा कि 1 अगस्त को प्रकाशित मसौदा मतदाता सूची में तेजस्वी यादव का नाम स्पष्ट रूप से दर्ज है. यही नहीं, साल 2015 की मतदाता सूची में भी तेजस्वी के पास यही EPIC संख्या थी. ऐसे में यह दावा कि उनका नाम सूची से हटा दिया गया है, पूरी तरह निराधार है और पहले ही चुनाव आयोग द्वारा खारिज किया जा चुका है.
इस EPIC नंबर RAB2916120 को लेकर विवाद
हालांकि विवाद एक अन्य EPIC संख्या RAB2916120 को लेकर है, जिसे तेजस्वी यादव से जोड़ा जा रहा है. जांच में यह संख्या अस्तित्वहीन पाई गई है. आयोग ने साफ किया कि यह EPIC न तो किसी आधिकारिक दस्तावेज में दर्ज है और न ही अब तक इसके कोई वैध रिकॉर्ड मिल पाए हैं.
10 साल से ज्यादा पुराने रिकॉर्ड खंगाले गए
चुनाव आयोग ने 10 साल से ज्यादा पुराने रिकॉर्ड को खंगालने के बाद यह संदेह जताया है कि दूसरा EPIC नंबर संभवतः कभी वैध तरीके से बनाया ही नहीं गया था. इसकी प्रामाणिकता की जांच अब गहराई से की जा रही है, ताकि यह तय हो सके कि क्या यह किसी प्रकार का जाली दस्तावेज था.
बता दें कि तेजस्वी यादव के 2020 विधानसभा चुनाव में दाखिल किया हुआ है एफिडेविट और 2020 में ही वोटर लिस्ट में उनके पोलिंग बूथ संख्या और क्रम संख्या मौजूद है, जिसका उल्लेख उन्होंने एफिडेविट में भी किया है.
पोलिंग बूथ संख्या 160
क्रम संख्या 511
वोटर लिस्ट में भी यही दोनों डिटेल हैं और एफिडेविट में भी यही दोनों डिटेल हैं. 2020 के वोटर लिस्ट में भी तेजस्वी यादव का एपिक कार्ड नंबर RAB 0456228 है. इसी वोटर लिस्ट और EPIC नंबर के आधार पर तेजस्वी यादव 2020 में चुनाव लड़े और अपना वोट भी डाला था. अब ऐसे में सवाल उठता है कि तेजस्वी ने जो प्रेस कॉन्फ्रेंस में अपना EPIC नंबर RAB 2916120 बताया था उसका रहस्य क्या है ?
नहीं कटा रिटायर्ड IAS का नाम
रिटायर्ड IAS व्यास जी एवं उनकी पत्नी का नाम विशेष गहन पुनरीक्षण अभियान, 2025 के तहत दिनांक 01.08.2025 को प्रकाशित प्रारूप मतदाता सूची में शामिल है. तेजस्वी यादव ने शनिवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में दावा किया था कि रिटायर्ड आईएएस अधिकारी व्यास जी और उनकी पत्नी का नाम भी मतदाता ड्राफ्ट सूची में नहीं है.
व्यास जी ने भी सोशल मीडिया पर लिखा था कि उनका और उनकी पत्नी का नाम गायब है, लेकिन चुनाव आयोग ने खुलासा किया है कि व्यास जी और उनकी पत्नी का नाम वोटर लिस्ट में है.
डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी का हमला
वोटर लिस्ट में तेजस्वी यादव के नाम को लेकर विवाद पर डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने पोस्ट किया है. उन्होंने लिखा, तेजस्वी यादव का हमेशा से दीघा विधानसभा में मतदाता सूची में नाम रहा है. और उनका एपिक नंबर RAB0456228 है. इसी वोटर कार्ड के आधार पर वो 2015 और 2020 में चुनाव लड़े हैं. उन्होंने शेयर किया...
- 2015 विधानसभा चुनाव - बूथ न . 150 - सीरियल न. 605
- 2020 विधानसभा चुनाव - बूथ न . 160 - सीरियल न. 511
- 2021 विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण के बाद 15 फ़रवरी 2021 को प्रकाशित सूची - बूथ न . 171 - सीरियल न. 489
- 2025 विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण के बाद 07 जनवरी 2025 को प्रकाशित सूची - बूथ न . 171 - सीरियल न. 481
* 2025 विशेष गहन पुनरीक्षण के बाद 01 अगस्त 2025 को प्रकाशित सूची - बूथ न . 204 - सीरियल न. 416
सम्राट चौधरी ने आगे लिखा, जब 2015 से 2025 तक हर बार EPIC नंबर - RAB0456228 का उपयोग कर तेजस्वी यादव चुनाव लड़े और दीघा विधानसभा में मतदान भी किया तो आज ये एक और EPIC नंबर - RAB2916120 का मतदाता कार्ड कहां से लाए हैं? क्या तेजस्वी यादव ने दो मतदाता कार्ड बनवाए ? सम्राट चौधरी ने सवाल उठाया कि क्या तेजस्वी यादव ने इसी तरह और भी राजद नेताओं और कार्यकर्ताओं के दो-दो मतदाता कार्ड बनवाए हैं ?
उन्होंने कहा, प्रेस कांफ्रेंस कर जिस तरह चुनाव आयोग पर सवाल उठाए गए और फिर जो सच सामने आ रहा है इस से साफ मालूम होता है कि तेजस्वी यादव ने कुछ बड़ा घपला-घोटाला किया है. इसकी सख्ती से जांच होनी चाहिए.
---- समाप्त ----